(www.arya-tv.com) कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। इरफान सोलंकी की 50 करोड़ की संपत्ति पुलिस जल्द ही सीज करेगी। इसके साथ ही दूसरी बड़ी कार्रवाई इरफान समेत आठ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में पुलिस चार्जशीट दाखिल करने वाली है। पुलिस अफसरों का एक पैनल इस चार्जशीट की समीक्षा कर रहा है। 2 दिन के भीतर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो सकती है। जून में इरफान सोलंकी को कोर्ट सजा सुना सकता है। महिला का घर फूंकने के मामले में कोर्ट की सुनवाई अंतिम पड़ाव में है।
एक्शन 1. एक दिन में सीज होगी 50 करोड़ की संपत्ति
कानपुर सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल में बंद है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि इरफान सोलंकी ने गैंग बनाकर अवैध तरीके से अरबों की संपत्ति बनाई। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर दर्ज की। इसके बाद इरफान की करीब 150 करोड़ की काली संपत्ति चिह्नित की गई। इसे गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज किया जा रहा है। अब तक करीब 100 करोड़ की संपत्ति विधायक की सीज हो चुकी है। इरफान सोलंकी की करीब 50 करोड की संपत्ति पुलिस एक ही दिन में सीज करने वाली है।
एक्शन 2. दो दिन में चार्जशीट
वहीं, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इरफान के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई गैंगस्टर के मामले में चार्जशीट तैयार कर ली गई है। इरफान और उसके भाई रिजवान सोलंकी, मोहम्मद शरीफ, इसराइल आटे वाला और शौकत अली गैंग के सदस्य हैं। जांच के बाद पुलिस ने गैंग में तीन नाम और पूर्व पार्षद मुर्सलीन उर्फ भोलू, पूर्व पार्षद हिस्ट्रीशीटर मन्नू रहमान और बिल्डर हाजी अज्जन का भी नाम सामने आया है। गैंगलीडर इरफान समेत इन सभी के खिलाफ दो दिन के भीतर गैंगस्टर एक्ट के तहत चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।
एक्शन 3 . अब इरफान की विधायकी पर भी खतरा
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने दावा किया है कि पुलिस ने आगजनी वाले केस में एक-एक पहलू की बेहद गंभीरता से जांच की गई है। गैंग लीडर इरफान सोलंकी समेत आठ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर के मामले में जाजमऊ पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। MP-MLA की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई चल रही है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने दावा किया है कि कोर्ट में सुनवाई करीब पूरी हो गई है। आगजनी केस में इरफान सोलंकी के खिलाफ कभी भी कोर्ट फैसला सुना सकती है।