www.arya-tv.com) माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने प्रयागराज में मंगलवार से डेरा डाल दिया है। आज तीनों आरोपियों के बयान दर्ज होंगे। चश्मदीदों से भी आयोग के सदस्य पूछताछ करेंगे। SIT इस हत्याकांड में गिरफ्तार शूटर्स का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है। नार्को के साथ ही लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कराएगी।
इससे पहले चश्मदीदों के दर्ज किए गए बयान से कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं जो हत्याकांड से जुड़े राज को खोलने में बेहद अहम हो सकते हैं। सर्किट हाउस में रुके आयोग के सदस्यों ने इसी पूछताछ की रणनीति के लिए मंगलवार को एक गोपनीय बैठक भी की है।
SIT के साथ हुई मैराथन बैठक, कई बिंदुओं पर चर्चा
मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे न्यायिक आयोग के सदस्यों ने एसआईटी के साथ मैराथन बैठक की है। इस बैठक में सबूतों और घटनाक्रम को लेकर तमाम बिंदुओं पर मंथन हुआ है। सर्किट हाउस की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। मीडिया को भी मुख्य गेट के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
सर्किट हाउस को कैंप कार्यालय बनाया, पांच दिन रहेंगे सदस्य
आयोग के चेयरमैन पूर्व चीफ जस्टिस डीबी भोसले और सदस्य झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस वीरेंद्र सिंह, जस्टिस अरविंद कुमार त्रिपाठी, आईपीएस अधिकारी मुकेश कुमार सिंह और पूर्व जिला जज बृजेश कुमार सोनी न्यायिक जांच आयोग के सदस्य हैं। एसआईटी और पुलिस के आला अधिकारियों से बैठक करने के बाद निर्णय लिया गया कि 21 पुलिसकर्मियों, 16 स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही 6 मीडियाकर्मियों के बयान फिर से दर्ज किए जाएंगे। इनसे हलफनामा भी लिया जाएगा।
सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों के दर्ज होंगे बयान
बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों के बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। इन्हें शपथ पत्र पर अपना बयान दर्ज कराना होगा। इसके लिए न्यायिक जांच आयोग की टीम ने सर्किट हाउस को ही कैंप कार्यालय के बना लिया है।
आयोग की टीम यहां पांच दिन रुककर सभी से अतीक-अशरफ हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं पर जांच और पूछताछ करेगी। पूछताछ में मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों-पुलिसकर्मियों और अतीक अशरफ का एक्सरे और पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर प्रमुख रूप से शामिल हैं। इससे पहले 20 अप्रैल और 6 मई को भी न्यायिक जांच आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची थी।
ये सवाल होंगे अहम
- हत्या से पहले अतीक ने किसे देखकर सिर हिलाया था?
- वो सख्श कौन था जिसे अतीक प्रिजन वैन से उतरते समय कुछ देर तक देखता रहा फिर सिर हिलाया?
- प्रिजन वैन को काल्विन अस्पताल के गेट के बाहर क्यों रोका गया? सीधे अंदर क्यों नहीं गई वैन?
- अतीक के हत्यारों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या के अलावा वो कौन था जिसे देखता ही रहा था अतीक?
- अशरफ मुस्लिम गुड्डू के बारे में क्या राज खोलना चाहता था?
- इस हत्याकांड के पीछे मास्टर माइंड कौन है?
- हमलावरों को आईडी कार्ड, माइक और कैमरा किसने उपलब्ध कराया?
- स्थानीय स्तर पर कौन तीनों की मदद कर रहा था?