संकट मोचन दरबार में गूंजा सोनू निगम का ताराना:’संदेशे आते हैं’

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) संकट मोचन मंदिर के प्रांगण में आधी रात बॉलीवुड के प्रख्यात सिंगर सोनू निगम का तराना गूंजा। संगीत समारोह के फिनाले पर उन्होंने इंडियन आर्मी को समर्पित करते हुए अपना सबसे लोकप्रिय गाना ‘संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं, वो चिट्ठी आती है, पूछे जाते हैं कि घर कब आओगे’ गााना गाकर हनुमत भक्तों को रुला दिया। इस दौरान उन्होंने ऑडियंस को शहीदों की कुबार्नियां याद दिलाई।

साथ ही कहा कि हम बजरंगबली से प्रार्थना करते हैं कि जो भी सैनिक बॉर्डर पर तैनात है, वो एक दिन अपने घर वापस आए और परिवार के साथ समय बिताए। इसके बाद ‘कल हो न हो’ और ‘अभी मुझमे कहीं, बाकी थोड़ी सी है’ गाकर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। सोनू निगम ने इससे पहले मंच पर आते ही पंडित भीमसेन जोशी और लता मंगेशकर एक शास्त्रीय संगत भी दर्शकों को सुनाकर भक्ति भाव से भर दिया।

सोनू बोले- मेरा शास्त्रीय गायकी कमजोर है

सोनू निगम ने संकट मोचन मंदिर के मंच पर चढ़कर कहा कि वे यहां के लायक कलाकार नहीं है। उन्हें यहां पर बड़े-बड़े रियाजी कलाकार और उस्तादों के मंच पर गाने का मौका मिलता है, यह बड़ी बात है। सोनू निगम बोले कि उन्होंने कभी शास्त्रीय गायन नहीं सीखा। यहां पर उसी कला में बड़े माहिर लोग आते हैं। शास्त्रीय गायकी को लेकर उनका पक्ष कमजोर है। बचपन से ही उन्होंने इसकी ओर बहुत ध्यान नहीं दिया। काम चलाने भर का संगीत उन्होंने सीखा। हालांकि, फिल्मी दुनिया में जिस तरह का संगीत चलता है, उसको उन्होंने बखूबी निभाया है। सोनू निगम ने बाबा के मंच से कहा कि ये बनारस है। यहां पर बड़ी गंभीर ऑडियंस आती है। इनके सामने गाने में डर सा लगता है। ये कहीं बीच में रोककर ही बताने लगेंगे। इसलिए बहुत सावधानी से गाऊंगा।