AC कोच में कहासुनी, TTE ने JE को पीटा,:कॉलर पकड़कर गाल पर मारे 3 तमाचे

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर रेलवे स्टेशन से JE की पिटाई का वीडियो सामने आया है। जिसमें JE प्लेटफॉर्म की बेंच पर बैठा हुआ है। उसे चार-पांच TTE और वेंडर घेरे हुए खड़े हैं। इस बीच, एक TTE कॉलर पकड़कर JE को एक के बाद एक तीन तमाचे मारता है। मामला 6 अप्रैल की शाम को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 का है।

इतना ही नहीं, TTE गंदी-गंदी गालियां भी देता है। इस दौरान JE छोड़ देने की गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई भी उसकी मदद नहीं करता है। JE ने सोमवार को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इंसाफ की मांग की है।

गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था JE
दरअसल, अंसार अली आवास विकास न‍िगम में JE के पद पर बस्‍ती जिले में तैनात हैं। वह आगरा के लोहामंडी में रहते हैं। अंसार अली ने बताया, 6 अप्रैल को मैं काम से गोरखपुर आया था। वहां से मुझे लखनऊ जाना था। इसलिए शाम को जनरल टिकट लेकर कुशीनगर एक्‍सप्रेस के AC कोच में गया। वहां पर मुझे TTE मजहर हुसैन मिले। मैंने उनसे टिकट बनाने को कहा।

‘मुझसे उम्र कम थी इसलिए तुम बोला’
अंसार अली ने बताया, TTE की उम्र मुझसे कम थी इसलिए मैंने उसे तुम बोल दिया। इस बात पर TTE भड़क गया। उसने चिड़चिड़ाहट में मुझे धक्‍का दे दिया। अपना बचाव करने के दौरान मेरे हाथ से उन्हें धक्‍का लग गया। जिससे सीट की रॉड पर TTE मुंह के बल गिर गए। उनके दांतों से उनका होंठ कट गया।

प्लेटफॉर्म पर कई TTE ने मारपीट की
मामला बढ़ने पर मैं ट्रेन से उतर गया। प्‍लेटफार्म पर उतरते ही मेरे साथ कई TTE ने मारपीट की। इसके बाद TTE ने मेरे खिलाफ GRP में FIR दर्ज करा दिया। पुलिस मुझे हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। अंसार अली ने बताया, मैंने भी मामले की शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

TTE की शिकायत पर दर्ज हुई FIR
GRP थाने के इंस्‍पेक्‍टर विजय प्रताप सिंह ने बताया, ”TTE मजहर हुसैन ने अंसार अली के खिलाफ शिकायत की थी। अंसार अली जनरल का टिकट लेकर एसी में कोच में बैठ रहा था। यात्री ने उनसे कहासुनी कर ली। इसके बाद अंसार अली मारपीट पर आमादा हो गए। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई। आरोपी अंसार अली के खिलाफ IPC की धारा 332, 353, 504 के तहत केस दर्ज किया गया है।