अनुपम खेर की मां बोलीं- तुम्हारे जैसे 10 लोगों को पढ़ाएगा वो..पढ़ाई-लिखाई नहीं दिमाग जरूरी है

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) अनुपम खेर की मां दुलारी खेर ने PM मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने वाली की क्लास लगाई है। दुलारी ने कहा कि PM मोदी इतना काम कर रहे हैं, लोगों के साथ उठ-बैठ रहे हैं, क्या वो पढ़े-लिखे नहीं हैं। उनका कहना है कि पढ़ाई लिखाई से कुछ नहीं होता, दिमाग होना सबसे ज्यादा जरूरी है।

दुलारी ने उन लोगों को जवाब दिया है जो आज कल PM मोदी की डिग्री को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि देश को एक पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री की जरूरत है।

‘पढ़ाई नहीं दिमाग होना जरूरी है’
वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो अपनी मां दुलारी और भाई राजू खेर के साथ सुबह चाय पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान सामने टीवी चल रहा है जिसमें PM मोदी की स्पीच चल रही है।

तभी अनुपम अपनी मां से कहते हैं, ‘मम्मी आज कल लोग कह रहे हैं कि मोदी जी पढ़े लिखे नहीं हैं।’ इसके जवाब में मां ने कहा, ‘जो करोड़ो लोगों को सिखा दे, वो पढ़ा लिखा नहीं है? तुम पढ़ा लो उसको, तुम जैसे 10 को पढ़ा देगा वो..आज कल पढ़े लिखों में भी दिमाग नहीं होता है इसलिए पढ़ाई नहीं दिमाग जरूरी है।’

PM मोदी की बड़ी प्रशंसक हैं दुलारी
अनुपम खेर की मां दुलारी PM नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। अनुपम खेर आए दिन उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं जिसमें वो PM मोदी की तारीफ करती दिखाई देती हैं। इस 26 जनवरी को उन्होंने PM मोदी को फिर से चुनाव जीतने का आशीर्वाद दिया था। दुलारी खेर ने एक बार PM मोदी को जन्मदिन की बधाई भी दी थी। मोदी ने भी उनके इस बधाई संदेश का जवाब दिया था।

82 साल की उम्र में कोविड को दी थी मात
दुलारी खेर भी कोरोना के चपेट में आ गई थीं। उनकी हालत उस वक्त काफी खराब हो गई थी। अनुपम खेर आए दिन सोशल मीडिया के जरिए मां के हेल्थ का अपडेट देते रहते थे। ये सोचने वाली बात है कि जिस कोविड कालखंड में जवान लोग तक इस बीमारी से हार जा रहे थे वहीं दुलारी ने लगभग 82 साल की उम्र में इस जानलेवा बीमारी को मात दी थी।