(www.arya-tv.com) प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को धूमनगंज की जयंती कॉलोनी में हुए उमेश पाल के मर्डर में वांछित शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने इनामी राशि बढ़ा दी है। माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता पर अब 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। अभी तक वह 25 हजार रुपए का इनाम था।
फरार चल रही लेडी डॉन
उमेश पाल के 24 फरवरी को हुए मर्डर के 3 दिन बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार चल रही हैं। पुलिस ने 24 फरवरी को ही शाइस्ता को उठाया था। मगरर पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। मर्डर केस में अतीक अहमद के नौकरों और गुर्गों के पकड़े जाने और जांच में मिले CCTV में घटना को अंजाम देने वाले गुड्डू मुस्लिम, साबिर के साथ कई जबह पर कैमरे में कैद हुईं शाइस्ता की मिली भगत सामने थी।
पता चला था कि शाइस्ता ने ही अपने गुर्गों को अपने चकिया स्थित टूटे घर में 74 लाख 72 हजार रुपए छुपाने को दिए थे। यहां पुलिस ने छापे में 10 हथियार भी बरामद किए थे। इसमें एक कोल्ट पिस्टल भी शामिल थी। माना जा रहा है कि यह पिस्टल उमेश पाल शूटआउट में इस्तेमाल की गई थी। पुलिस इसकी फोरेंसिक जांच भी कर रही है।
पुलिस ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम
उमेश पाल शूटआउट में कई ठिकानों पर दबिश डालने और सुराग लगाने के बाद भी जब शाइस्ता परवीन तक पुलिस नहीं पहुंच सकी तो उसपर पुलिस ने 12 मार्च को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उमेश पाल की हत्या के बाद उनकी पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और शाइस्ता परवीन को नामजद किया था।
इसके अलावा बमबाज गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद गुलाम, अतीक के बेटे असद को भी पुलिस ने नामजद किया गया था। पुलिस इस मामले में असद, गुड्डू मुस्लिम, अरमान, साबिर और गुलाम पर पहले ही पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर चुकी है। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद शाइस्ता परवीन फरार चल रही हैं।
हाईकोर्ट में हैबियस कार्पस दाखिल किया था
फरार शाइस्ता परवीन ने वकीलों के माध्यम से ही अपने नाबालिग बेटों समेत परिवार के अन्य सदस्यों के लिए हाईकोर्ट में हैबियस कार्पस दाखिल किया था। पुलिस ने अशरफ की पत्नी और अतीक की बहन को निरोधात्मक कार्रवाई के बाद रिहा कर दिया था। दोनों नाबालिग बेटों को भी बाल संरक्षण गृह पहुंचाया गया है। इससे पहले फरारी के दौरान अतीक, अशरफ, उमर और अली पर भी इनाम घोषित किया गया था। अतीक अहमद का परिवार प्रदेश में पहला परिवार है, जिसके अधिकांश लोगों पर इनाम घोषित हुआ है।