(www.arya-tv.com) यूपी के सबसे बड़े कपड़ा बाजार में हुए अग्निकांड के बाद व्यापारियों को इंश्योरेंस क्लेम दिलाने में प्रशासन सक्रिय हो गया है। हालांकि इंश्योरेंस लेने वाले व्यापारियों की संख्या बेहद कम है। लेकिन डीएम विशाख जी ने संयुक्त आयुक्त एसजीएसटी, एलडीएम व एसीएम-7 की ग्रीवान्स कमेटी गठित की है।
क्लेम फॉर्म का निस्तारण जल्द करें
संयुक्त आयुक्त, एसजीएसटी एवं एलडीएम की टीम को इन्श्योरेंस कम्पनियों के साथ समन्वय स्थापित करके क्लेम फार्म का निस्तारण किये जाने के लिए आवश्यक कागजातों की चेकलिस्ट तैयार कर जल्द ही व्यापारियों को देने के लिए कहा है।
डीएम ने निर्देश दिए हैं कि अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। अनवाश्यक कागजात ने मांगे जाएं। डीएम ने कैंप ऑफिस में बुधवार देर शाम एडीएम फाइनेंस, ज्वाइंट कमिश्नर एसजीएसटी, लीड बैंक मैनेजर और समस्त इन्श्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
अधिकारी पूरा करेंगे जरूरी कागजात
डीएम ने बताया कि इन्श्योरेंस कलेम के दौरान पीड़ित दुकानदारों को अनावश्यक परेशान न किया करने के लिए कहा गया है। क्लेम के लिए जरूरी कागजातों को पूरा करने के लिए संयुक्त आयुक्त एसजीएसटी, एलडीएम व दो इन्श्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
11 से इंश्योरेंस कंपनियां कर सकती हैं सर्वे
सभी इन्श्योरेंस कम्पनियों से कहा गया है कि 11 से 13 अप्रैल के बीच फायर सर्विस व पुलिस की उपस्थिति में अग्निकांड से प्रभावित भवनों का सर्वे व डैमेज असेस्मेंट किया जा सकता है, इस कार्य के लिए कंपनियों अपने सर्वेयर की नियुक्ति पहले ही कर दें।
सभी डॉक्यूमेंट हो चुके हैं नष्ट
अग्निकांड में दुकानदारों के पास उपलब्ध भौतिक अभिलेख जल चुके हैं। ऐसे में इन्श्योरेंस कम्पनियों से कहा गया है कि ऑनलाइन मौजूद डॉक्यूमेंट्स जैसे जीएसटी रिटर्न, बैंक में जमा किए गए, स्टॉक की डिटेल के आधार पर इन्श्योरेंस क्लेम का प्रोसेस करें।