आमिर खान करना चाहते हैं ‘धूम 4’ से कम बैक:आदित्य चोपड़ा से फिल्म के सीक्वल की रिक्वेस्ट की

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  जल्द ही आमिर खान ‘धूम 4’ में नजर आ सकते हैं। हाल ही में आमिर ने यश राज फिल्म्स से एक्शन फिल्म ‘धूम’ की सीरीज का सीक्वल बनाने और फिल्म के करैक्टर्स ‘साहिर’ और ‘समर’ को स्क्रीन पर वापस लाने की रिक्वेस्ट की है।

फिल्म ‘कैम्पियोनिस’ में काम करने से मना किया
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद से आमिर ब्रेक पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद आमिर अपनी फिल्मों को लेकर पिकी हो गए हैं। आमिर ने स्पेनिश फिल्म ‘कैम्पियोनिस’ के हिंदी रीमेक में काम करने से लास्ट मिनट में मना कर दिया।

फैमिली के साथ समय बिताना चाहता हूं- आमिर
एक प्रेस कांफ्रेंस में आमिर ने बताया कि उन्होंने अपनी फैमिली के साथ समय बिताने के लिए ऐसा किया। इस फिल्म को ‘शुभ मंगल सावधान’ के डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना डायरेक्ट करने वाले थे। आमिर ने फिल्म में एक्टिंग करने की बजाय फिल्म को प्रोड्यूस करना चुना है।

साहिर, समीर को वापस स्क्रीन पर लाना चाहते हैं आमिर
‘पठान’ के सक्सेस के बाद यश राज स्पाई यूनिवर्स की ‘टाइगर 3’ भी मेकिंग में है। इस वजह से आमिर ने आदित्य चोपड़ा से धूम के सीक्वल के रिलीज की रिक्वेस्ट की है। इटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान धूम के सीक्वल में अपने कैरेक्टर को भी वापस लाना चाहते हैं।

 आमिर एक्शन फिल्मों में बहुत अच्छा परफॉर्म करते हैं।

एक्शन है आमिर का स्ट्रॉन्ग पॉइंट
‘धूम 3’, ‘गजनी’, ‘सरफरोश’ और ‘गुलाम’ जैसी फिल्मों में आमिर के एक्शन सींस ने उन्हें काफी एज दी। उन्होंने इससे ब्रेक इसलिए लिया था क्योंकि वो ऑडियंस को एक ही तरह का कंटेंट नहीं सौंपना चाहते थे। लेकिन, अब आमिर किसी ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं जो उन्हें थ्रिल्लिंग एक्शन करने का मौका देगी।