(www.arya-tv.com) आगामी 5 अप्रैल को महाराजा निषाद राज की जयंती की तैयारियों की अंतिम रूपरेखा को लेकर निषाद जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता की। समिति के संरक्षक डॉ नानक सरन ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से निषाद समाज के लोग भव्य रूप ने महाराजा निषाद राज की जयंती के समारोह मनाया जा रहा है। इस ग्यारहवें वर्ष में इस कार्यक्रम को और भव्यता दी जाएगी।
डॉ. नानक सरन कहा कि 5 अप्रैल को निषाद समाज के लोगो के द्वारा अपने आराध्य भगवान निषाद राज की जयंती पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो रेतिया से निकलकर नियावां चौराहा, गुडरीबाज़ार, रिकाबगंज होकर डाकघर स्थित निषाद भवन पर सभा का रूप ले लेगी।
राज्यमंत्री रामकेश निषाद होंगे मुख्य अतिथि
समिति के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद ने बताया कि इस बार निषाद जयंती के उपलक्ष्य पर सभी कार्यक्रम पूर्व की तरह ही होंगे लेकिन इस बार समिति ने 11 गरीब कन्याओं के विवाह की भी व्यवस्था बनाई है। उन्होंने कहा कि कार्य मे मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री रामकेश निषाद शामिल होंगे। पूरे कार्यक्रम में निषाद राज वीर एकलव्य और भोलेनाथ की अलौकिक झाकियां भी साथ मे होंगी।