(www.arya-tv.com) जापानी पर्यटकों को दिल्ली में उनके लिए खतरा दिखाकर आगरा लाने के बाद ठगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब तक यह दोनों आरोपी तीन जापानी पर्यटकों के साथ ठगी कर चुके हैं। एक जापानी पर्यटक के साथ इन्होंने 29 मार्च को 25,000 की ठगी की थी। उसे आगरा में भटकता हुआ छोड़ गए थे।
जब पर्यटक आगरा में पुलिस के पास पहुंचा, तब इस मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं इससे पहले भी दो जापानी पर्यटकों के साथ दो टैक्सी चालकों ने ठगी की थी। पुलिस ने जो कार बरामद की है, वह एक ही मालिक की बताई जा रही है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।
28 मार्च को जापान से आए पर्यटक तात्सुकि के साथ टैक्सी चालक ने करीब 25,000 की ठगी की थी। जापानी पर्यटक जब दिल्ली पहुंचा तो आरोपी टैक्सी चालक उसके पीछे लग गया और मौका पाकर उसने पर्यटक से कहा कि तुम्हारे लिए दिल्ली में खतरा है। यहां माहौल खराब है, इसीलिए तुम आगरा चले जाओ। इसके बाद उसने पर्यटक से 25,000 ले लिए और उसे आगरा में फतेहाबाद रोड पर छोड़कर चला गया।
इसी तरह कुछ दिन पहले दो और जापानी पर्यटकों के साथ दूसरे टैक्सी चालक ने ठगी की थी। उसे भी दिल्ली में माहौल खराब होने की बात कही थी। आगरा में जाकर रहने को कहा था। जिसके बाद उसके साथ भी करीब 1,00,000 से ज्यादा की ठगी कर फरार हो गया था।
डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी व टोल के सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपी टैक्सी चालकों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक का नाम सोनू उर्फ लतीफ पुत्र अजमेर खान निवासी गुड़गांव और दूसरा आरोपी अहमद अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी गुड़गांव है। इन दोनों के पास से घटना में प्रयुक्त की जाने वाली दो कार बरामद कर ली गई है। साथ ही ठगी के 17,400 रुपये और दो मोबाइल बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।