आज 82 बच्चों को लैपटॉप देंगे सीएम योगी:गोरखपुर में मेधावियों को सौंपेंगे​​​​​​​ चेक

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) होली पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। आज से ही मुख्यमंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही गोरखपुर में होली मनाएंगे। वहीं, सोमवार को होली के पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 82 बच्चों को लैपटॉप देंगे। सीएम जिले के होनहार स्टूडेंट्स को पुरस्कार राशि का चेक भी सौंपेंगे। इतना ही नहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री 200 महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट दी जाएगी। ये कार्यक्रम सोमवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होगा।

अनाथ बच्चों को 4 हजार रुपए दे रही सरकार
दरअसल, योगी सरकार कोरोना काल में अपने माता पिता को खोने वाले प्रदेश के हजारों बच्चों का सहारा बनी है। जून 2021 में शुरू हुई मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत ऐसे बच्चों को प्रतिमाह 4 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। यूपी में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत चयनित बच्चों को प्रतिमाह 2500 रुपए दिए जा रहे हैं। गोरखपुर में 603 बच्चे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से फायदा मिला था।

कोरोना संक्रमण से अपने अभिभावकों को खो चुके निराश्रित बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत लैपटॉप दिया जा रहा है। इसके तहत गोरखपुर में 82 बच्चे पात्र रूप में चयनित किए गए हैं। इससे पहले जिले के ऐसे करीब 125 बच्चों को लैपटॉप दिया जा चुका है।

2 पीकू वार्ड का भी शुभारंभ करेंगे योगी

इसके अलावा सोमवार को मुख्यमंत्री जंगल कौड़िया CHC पर और चरगांवा CHC में बने पीकू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) का शुभारंभ करेंगे। इस पीकू वार्ड का निर्माण हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ने CSR फंड से कराया है। पीकू पर मल्टी पैरा कार्डियक मानीटर, वैंटिलेटर, स्पेशल डिजाइन बेड, ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेट होने का दावा किया जा रहा है।