(www.arya-tv.com) प्रयागराज में हुई उमेश पाल हत्याकांड में जहां बदमाश को कुछ देर पहले प्रयागराज में ढेर कर दिया गया। वहीं, बरेली सेंट्रल जेल में अचानक से अफसरों ने छापा मारा। अधिकारी गोपनीय ढंग से जेल पहुंचे। इस जेल में बाहुबली अतीक अहमद का भाई बंद है। जहां डीएम डीआईजी ने बैरक की चैकिंग कराई। साथ ही पूर्व विधायक से पिछले दिनों जो लोग मिलाई करने आए हैं, उनकी भी जांच कराई जा रही है।
बरेली जेल में बंद है अतीक का भाई
बरेली जेल में बाहुबली अतीक अहमद का भाई पूर्व विधायक अशरफ बंद है। जिस बैरक में अशरफ है, वहां अचानक से अधिकारियों ने छापा मारते हुए जांच कराई। साथ ही यह भी जांच कराई जा रही है कि पिछले दिनों पूर्व विधायक अशरफ से कौन-कौन मिलने आया था।
अचानक डीएम शिवाकांत द्विवेदी और डीआईजी/ एसएसपी के जेल में छापा मारने से हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन को भी छापे की सूचना नहीं दी गई। अधिकारी अपनी सरकारी गाड़ी से भी नहीं पहुंचे थे। डीआईजी ने मिलाई पर आने वाले खुद रजिस्ट्रर देखे। साथ ही सीसीटीवी कैमरों के बारे में भी जांच पड़ताल परखी।