साल 2010 का आईपीएल, हरभजन सिंह, मुथैया मुरलीधरन जैसे दिगग्ज और पीयूष चावला जैसे उभरते स्पिन गेंदबाजों के बीच एक युवा ऑफ स्पिनर का नाम तेजी से उभरा, वह फंसे हुए मैच को अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर मुकाबले को अपनी टीम की झोली में डाल देता।बॉलिंग एक्शन थोड़ा अजीब था, हाथ से गेंद छोड़ने से पहले कभी-कभी हाथों को रोक लेता, कप्तान के भरोसे पर खरा उतरने लगा और कप्तान ने उसके हुनर का सही समय पर इस्तेमाल कर, उसे 2010 के आईपीएल का हीरो बना दिया।
टेस्ट डेब्यू में मैन ऑफ द मैच
अश्विन आईपीएल से निकला वो हुनर का खजाना है, जो टीम इंडिया की नर्सरी में तपकर हीरा बन पूरी दुनिया में छा गया। आईपीएल खत्म हुआ और अश्विन श्रीलंका जाने वाली टीम इंडिया के हिस्सा के बन गए। हरारे में डेब्यू किया दो विकेट चटकाए, क्योंकि भारत वह मैच हार गया इसलिए अश्विन के लिए दो विकेट पर किसी का ध्यान नहीं गया, लेकिन टीम मैनजमेंट ने टैलेंट को परख लिया था। 2011 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान हुआ और उसमें आर अश्विन शामिल थे।
टीम इंडिया विश्व कप जीत चुकी थी, लेकिन इंग्लैंड दौरे से टीम सीरीज गंवा के लौटी। कुंबले की कमी को पूरा करने वाले स्पिन गेंदबाज की तलाश जारी थी, हरभजन की स्पिन का भी रंग उतरने लगा था। ऐसे में अश्विन के लिए मौका बना और भारत दौरे पर आने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिला और क्या शानदार डेब्यू किया अश्विन ने। अपने पहले टेस्ट में ही वह मैन ऑफ द मैच बने थे। विंडीज के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ( अरुण जेटली स्टेडियम) के मैदान पर अपने डेब्यू मैच में ही अश्विन ने नौ विकेट चटकाए। पहली पारी में तीन और दूसरी में छह और यहीं से शुरू हुआ अश्विन का सुनहरा सफर।
अश्विन ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन उन्होंने हमेशा कहा कि, क्रिकेट खेलना इंजीनियरिंग से आसान था। अश्विन की एक खास बात यह भी है कि उन्हें सबकुछ याद रहता है, जैसे किस बल्लेबाज को कब आउट किया, कितनी बार आउट किया। अब तक खेले 65 टेस्ट में अश्विन के नाम 342 विकेट दर्ज हैं। जिसमें से उन्होंने 26 बार पांच विकेट चटकाए हैं और सात बार मैच में दस विकेट लेने का कारनाम किया है।
अश्विन टेस्ट में 50,100,150,200,250 और 300 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने 111 वनडे मैचों में 15️0️ विकेट लिए हैं और 46 टी-20 मैचों में 2️3️2️ विकेट हासिल किए हैं। वहीं, 65 टेस्ट मैचों की 93 पारियों में वह 2361 रन बना चुके हैं। उनका अधिकतम स्कोर 124 रन रहा है। उन्होंने 4 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। अपने वनडे करियर में अश्विन ने 675 रन बनाए हैं। इसमें उनका अधिकतम स्कोर 65 रन है। वनडे में उन्होंने अबतक 1 अर्धशतक जड़ा है।
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन छह बार ‘मैन ऑफ द सीरीज’ बन चुके हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को पीछे किया। सचिन और सहवाग पांच बार ‘मैन ऑफ द सीरीज’ बन चुके हैं। दिसंबर 2016 में अश्विन को आईसीसी ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ और ‘टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर’ भी चुना गया था।