बड़ोदरा। गुजरात के केवडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा के तट पर मंगलवार को हुंकार भरी। मोदी ने कहा कि मुझे मां नर्मदा ने बुलाया है। आपने मुझे इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनाया इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा।
और क्या बोले प्रधानमंत्री
पीएम ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना सच हो रहा है।
जम्मू कश्मीर और लद्दाक में विश्वास की विकास की धारा बहाएंगे।
आजादी के बाद जो काम अधूरे थे वो अब पूरे हो रहे हैं।
जम्मू कश्मीर के लोगों ने 70 साल तक भेद भाव का सामना किया है।
पटेल की प्रेरणा से 370 हटाने का फैसला लिया।
जल, जंगल और जमीन को प्लास्टिक से मुक्त कराने की कोशिश हो रही है।
जो काम अधूरे थे उसे हिंदुस्तान पूरा कर रहा है।
हमारी नई सरकार पहले से ज्यादा तेजी से काम करेगी।
एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सपना सच हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपना 69वां जन्मदिन मनाने से पहले गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सरदार सरोवर डैम में नर्मदा पूजा करने के साथ जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि यहां जल सागर और जनसागर का मिलन हो रहा है।