पुलिस मुठभेड़ में जौनपुर का हिस्ट्रीशीटर घायल:देसी पिस्टल और बोलेरो बरामद

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  वाराणसी के फूलपुर क्षेत्र के करखियांव मोड़ के समीप पुलिस मुठभेड़ में जौनपुर का हिस्ट्रीशीटर सदानंद यादव उर्फ झग्गड़ घायल हुआ है। पुलिस की गोली सदानंद के दाएं पैर पर लगी है। आज उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। जौनपुर के केराकत थाने के कटहरी गांव निवासी सदानंद के खिलाफ हत्या और लूट सहित अन्य आरोपों में 11 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

सदानंद के पास से .32 बोर की देसी पिस्टल, 2 कारतूस और बोलेरो बरामद की गई है। पुलिस घटनास्थल से भागे हुए सदानंद के तीन दोस्तों की तलाश कर रही है।

3 अक्टूबर को मारा था गोली
3 अक्टूबर की शाम पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के सामने जौनपुर जिले के मीरपुर गांव निवासी अमन यादव की बोलेरो सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। फायरिंग में जौनपुर के देवकली का रहने वाला कृपाशंकर यादव घायल हुआ था। उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई थी।

पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि कृपाशंकर और सदानंद की वर्चस्व की लड़ाई में वारदात को अंजाम दिया गया है। एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि सदानंद और उसके साथियों को गिरफ्तार करने का टॉस्क फूलपुर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार राय, बड़ागांव इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी, क्राइम ब्रांच प्रभारी सुनील सिंह और स्वाट प्रभारी मनीष मिश्र की टीम को दिया गया था।

पुलिस को देख करने लगा फायरिंग

एसपी ग्रामीण ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस को पता लगा कि सदानंद करखियांव मोड़ के समीप अपने दोस्तों के साथ मौजूद है। सूचना के आधार पर फूलपुर थाना प्रभारी, बड़ागांव इंस्पेक्टर, क्राइम ब्रांच प्रभारी और स्वाट प्रभारी की टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख सदानंद ने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाएं पैर पर लगी और वह घायल हो गए। इस बीच अंधेरे का फायदा उठा कर उसके तीन दोस्त भाग निकले। एसपी ग्रामीण ने बताया कि सदानंद के आपराधिक प्रवृत्ति के अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।