(www.arya-tv.com) आगरा में गांधी जयंती के दिन दबंग ने सफाईकर्मियों को बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर टैंक में उतार दिया। जहरीली गैस के कारण एक सफाई कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। एक बेहोश हो गया।
युवक की मौत के बाद परिजनों के साथ वाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोग पहुंच गए। हंगामे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
जानकारी के मुताबिक नरायच सब्जी मंडी के पास वाल्मीकि बस्ती निवासी आकाश पुत्र स्व जयंती प्रसाद 30 वर्ष,सनी और सुमित को एत्माउद्दौला के टेढ़ी बगिया 100 फूटा रोड गली नंबर 3 निवासी यीशु पुत्र विजयपाल घर का सीवर टैंक खाली करवाने के लिए ले गया था।
सुमित के मुताबिक सीवर टैंक खोलने पर उसमे गैस होने के कारण उतरने से मना किया तो ईशु ने जबरदस्ती धमका कर उतरने को कहा और न उतरने पर बाकी की मेहनत का पैसा भी न दिए जाने की धमकी दी।
मजबूरन विक्रम और सनी बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर टैंक में उतर गए। अंदर जहरीली गैस होने के कारण विक्रम बेहोश होकर दम घुटने से वहीं खत्म हो गया और सनी बेहोश हो गया। सनी का इस समय गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
मृतक विक्रम के भाई आकाश ने बताया की हम तीनों भाइयों के माता पिता का स्वर्गवास हो चुका है। विक्रम तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। उसके लिए रिश्ते की बात चल रही थी। अचानक ऐसे हादसे के बाद परिवार का बुरा हाल है।
सफाकर्मियों ने किया हंगामा
युवक की मौत की सूचना के बाद उत्तरप्रदेश निकाय कर्मचारी महासंघ के उवाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी समेत सैकड़ों वाल्मिकी समाज के लोग थाने पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।
एसओ विनोद कुमार ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसओ के अनुसार जांच के बाद तहरीर और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।