(www.arya-tv.com) हफ्ते भर पहले गंगा घाटों की साफ-सफाई के बाद वाराणसी में गंगा फिर से उफान पर आ गईं हैं। गंगा पर आधारित जनजीवन फिर से प्रभावित होने लगा है। पानी हर घंटे 8 सेंटीमीटर बढ़ रही है। एक दिन में दशाश्वमेध घाट की 10 से ज्यादा सीढ़ियां जलमग्न हो गईं हैं। वहीं 24 घंटे में 1 मीटर 36 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। गंगा के घाट फिर से बड़ी तेजी से डूब रहे हैं। घाटों का आपसी संपर्क टूटने लगा है। वहीं कुछ घाट, तो पिछली बाढ़ के बाद से ही अभी तक नहीं जुड़ पाए थे।
गंगा का जलस्तर 65.1 मीटर पर
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह 6 तक गंगा का जलस्तर 65.1 मीटर था। जबकि, रविवार को यह 63.74 मीटर था। गंगा अभी वार्निंग लेवल से करीब 5 मीटर 16 सेंटीमीटर और खतरे के निशान से 6 मीटर 16 सेंटीमीटर दूर हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तराखंड में हुई बारिश का असर है। वहां से पानी छोड़ा जा रहा है।
मौसम वैज्ञानिक बोले- पड़ सकती हैं छींटे
वाराणसी में आज मौसम बिल्कुल सामान्य है। तेज धूप खिली हुई है। मौसम विज्ञान विभाग ने आज से 18 सितंबर तक रेगुलर बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया है कि अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक मौसम थोड़ा खुशनुमा हो सकता है, मगर जोरदार बारिश की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। बादल छाएंगे और बारिश के छींटे पड़ सकते हैं।
वाराणसी में फिर से बड़ी उमस वाली गर्मी
वाराणसी में मौसम बेहद सामान्य सा हो गया है। दोपहर में तपिश और उमस बढ़ गई है। आज सुबह का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।