केस्को के तीन अभियंता सस्पेंड:दोषी मीटर रीडिंग टीम पर दिए FIR दर्ज करने के आदेश

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)   फर्जी बिलिंग मामले में केस्को प्रबंध निदेशक केस्को अनिल ढींगरा तीन अभियंताओं कों निलंबित कर दिया है। स्टोर्ड मीटर रीडिंग एवं मिसमैच तथा संदिग्ध डुप्लीकेट मीटर मामले में यह कार्यवाही की गई है। इस मामले में शीर्ष विभागीय अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो अधिशासी अभियंता सहित तीन बड़े जिम्मेदारों पर निलंबन की कार्यवाही हुई है।

अधिशासी अभियंता वीके सिंह प्रभारी परीक्षण खंड द्वितीय एवं रजनीश कुलश्रेष्ठ प्रभारी अधिशासी अभियंता परीक्षण खंड तृतीय कों निलंबन किया गया है। इसी के साथ अवर अभियंता पराग डेयरी खंड मुलायम सिंह यादव को भी निलंबित कर दिया है। इन तीनों कों निलंबन के बाद प्रबंध निदेशक केस्को से संबद्ध किया गया है। जबकि मुलायम सिंह यादव अवर अभियंता को अधीक्षण अभियंता वितरण मंडल तृतीय से संबद्ध किया गया है।

आठ टीमों की रिपोर्ट के बाद हुआ एक्शन
फर्जी बिलिंग और जलसाजी के साथ लगाए गये बिजली के मीटरों की जांच रिपोर्ट पूरी कर लिए गई। अधीक्षण अभियंता वितरण मंडल द्वितीय अनिल जायसवाल के नेतृत्व में 134 उपभोक्ताओं के परिसरों को चेक करने का कार्य करने बाद कार्यवाही कों अंजाम दिया गया है। गठित की गई आठ टीमों ने आज केस्को एमड़ी कों जांच रिपोट दी। रिपोर्ट के आधार पर पाई गई स्टोर रीडिंग और मीटर मिसमैच में विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत का मामला सामने आया है।

दोषियों के खिलाफ FIR के आदेश
केस्को मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर अंबेडकर ने बताया कि विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए मीटर रीडरों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने ने निर्देश दिये है। आपको बता दे की पूर्व मीटर रीडर मनीष भट्ट के घर से संदिग्ध विद्युत बिल पाए गये थे। विभाग ने भट्ट और उस क्षेत्र के मीटर लीडरों के विरुद्ध FIR करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बिलिंग एजेंसी के विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।