डिप्टी सीएम ब्रजेश के दोनों अपर प्रमुख सचिव हटाए; आराधना शुक्ला, नवनीत सहगल के भी बदले विभाग

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  योगी सरकार के ताकतवर IAS अवनीश अवस्थी के रिटायरमेंट के 24 घंटे के अंदर 16 सीनियर IAS के ट्रांसफर हो गए। स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी 4 साल से संभाल रहे अमित मोहन प्रसाद से महकमा छीन लिया गया। स्वास्थ्य विभाग के ट्रांसफर मामले से इसे जोड़कर देखा जा रहा है।

हालांकि उन्हें अपर मुख्य सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य की जिम्मेदारी पार्थ सारथी सेन शर्मा को सौंपी गई है। IAS नवनीत सहगल अब खेलकूद विभाग संभालेंगे। आराधना शुक्ला से माध्यमिक शिक्षा विभाग वापस लेकर, आयुष विभाग भेजा गया है।

बड़े विभागों से खेलकूद में भेजे गए सहगल
यूपी के चर्चित IAS नवनीत सहगल और आराधना शुक्ला का कद कम किया गया है। सबसे पहले नवनीत सहगल की बात करते हैं। नवनीत सहगल के पास सूचना एवं सूक्ष्म, लघु उद्योग समेत आधा दर्जन से ज्यादा बड़े विभागों की जिम्मेदारी थी। मगर 3 साल के बाद ही उनको सिर्फ खेलकूद विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। ये माना जा रहा है कि विभागीय खींचतान की वजह से सहगल के बड़े कद को एकाएक कम किया गया है।

आराधना के लिए सीनियर मिनिस्टर की पैरवी भी काम नहीं आई
परिवहन के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग में लंबे समय से तैनात रही आराधना शुक्ला को आयुष विभाग में तैनात किया गया है। यूपी सरकार के सूत्र बताते हैं कि बीते कई दिनों से आराधना शुक्ला को अहम विभाग दिलाने को लेकर योगी सरकार के एक सीनियर मिनिस्टर ने बड़ी पैरवी कर रखी थी, लेकिन उनकी पैरवी काम नहीं आई।

डिप्टी सीएम ब्रजेश के दोनों अपर प्रमुख सचिव हटाए गए
ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के स्वास्थ्य विभाग में कई सवाल उठे। बृजेश पाठक ने खुद अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद को लेटर लिखकर ट्रांसफर में हुई धांधली को लेकर जांच कराने के लिए कहा था। ये मामला दिल्ली तक पहुंचा था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई। कमेटी में सामने आया कि सीएमओ और डॉक्टरों के ट्रांसफर में धांधली हुई। इसके बाद कई ट्रांसफर कैंसिल हुए। ब्रजेश पाठक की नाराजगी के बाद अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य रहे अमित मोहन प्रसाद का विभाग बदल दिया गया है। इसके अलावा आलोक कुमार को भी ब्रजेश पाठक के विभाग से हटा दिया गया है।