चोरी की रायफल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार:सिक्योरिटी गार्ड की चोरी की थी रायफल

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक शातिर चोर ने सो रहे सिक्योरिटी गार्ड की रायफल चोरी कर भाग निकला। नींद खुलने पर गार्ड ने रायफल गायब देखी तो सूचना पुलिस को दी।

जानकारी पर पुलिस पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू की और मंगलवार शाम शातिर चोर को सीसीटीवी फुटेज की मदद से धर दबोचा और उसकी निशान देही झाड़ियों में छुपाई गई लाइसेंसी रायफल पुलिस ने बरामद कर ली। फिलहाल पुलिस ने शातिर चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

स्मैक पीने के लिए चोरी की थी रायफल

भोजीपुरा इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि थाने से 100 मीटर आगे गली में पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां जिला हरदोई थाना बिलग्राम के गांव बेरुआ निजामपुर निवासी साहब लाल यादव अपने साथी रघुराज के साथ सिक्योरिटी का काम देख रहा है। सोमवार शाम साहब लाल और रघुराज पानी की टंकी के पास लगे टेंट में बैठे थे।

उसी दौरान रघुराज किसी काम से चला गया तो साहब लाल चारपाई पर लाइसेंसी रायफल रखकर आराम करने लगा लेकिन उसी दौरान उसे नींद आ गई। कुछ देर बाद जल उसकी नींद खुली तो देखा उसकी लाइसेंसी रायफल गायब है। उसने पहल रघुराज को फोन किया लेकिन उसने बताया कि वह तो अभी लौट ही नहीं है। जिसके बाद साहब लाल को रायफल चोरी होने का आभास हुआ और उसने भोजीपुरा पुलिस को सूचना दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। देर रात एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पुलिस को एक युवक रायफल चोरी कर जाते हुए देखा। सीसीटीवी फुटेज के आधर पर पुलिस ने युवक की पहचान कराई तो पता चला चोरी करने वाले युवक का नाम राजेश पुत्र तुलाराम निवासी ग्राम माण्डा थाना भोजीपुरा है और वह शातिर चोर है। जिसके बाद पुलिस ने उसे मंगलवार दोपहर दबोच लिया।

झाड़ियों में छुपा दी थी रायफल

इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि पकड़े राजेश के खिलाफ पहले भी चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं। वह स्मैक पीने का भी आदी है। पूछताछ के दौरान पहले तो वह रायफल चोरी करने से मना करता रहा लेकिन जब पुलिस ने उसे उसकी फोटो दिखाई तो वह टूट गया।

जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशान देही पर झाड़ी में छुपा कर रखी गई चोरी की रायफल बरामद कर ली। फिलहाल आरोपित के खिलाफ पुलिस ने रायफल चोरी का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।