www.arya-tv.com) बरेली विकास प्राधिकरण ( BDA ) की प्रवर्तन टीम द्वारा बड़ा बाईपास रोड पर ग्रीन बैल्ट में स्थित अवैध ढ़ाबे के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
इस दौरान पुलिस ने दाम अवैध ढाबों को बुलडोजर से ढहा दिया गया। बीडीए की इस कार्रवाई से ढाबा मालिकों में हड़कंप मचा रहा। वहीं बीडीए ने आगे में ग्रीन बेल्ट में बने अवैध ढाबों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
नोटिस के बाद भी नहीं हटा रहे थे ढाबा
प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता अनिल कुमार ने बताया कि बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे ध्वस्तीकरण अभियान के अन्तर्गत बड़ा बाईपास के ग्रीन बेल्ट में बने सुशील कुमार गंगवार एवं सुरेन्द्र सिंह द्वारा अवैध ढ़ाबे का निर्माण किया गया था। शिकायत के बाद जांच की गई तो मामला सही पाया गया था। जिसके बाद ढाबा मालिकों को नोटिस भी दिया गया लेकिन उन्होंने ढाबा नहीं हटाया।
जिसके बाद उक्त अवैध ढ़ाबे के विरूद्ध यूपी नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता अनिल कुमार एवं अवर अभियन्ता रमन अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता, एसके सिंह आदि एवं प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में दोनों अवैध ढाबों को जमीदोज कर दिया गया। इस दौरान ढाबा मालिकों द्वारा विरोध का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक न चली।
इस दौरान बीडीए अफसरों ने कहा कि बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये कराए गये अनाधिकृत निर्माणों, अवैध कालोनियों, अवैध ढ़ाबों के विरूद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी तथा प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता बरती नही जायेगी।