(www.arya-tv.com) बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के कोर्ट से भगोड़ा घोषित होते ही पुलिस टीम एक बार फिर एक्टिव हो गई है। महानगर थाना पुलिस सुभासपा विधायक बेटे अब्बास अंसारी की गाजीपुर स्थित संपत्ति कुर्क करने की नोटिस चस्पा करने से पहले मुनादी (डुग्गी पिटवा कर) कराएगी। एसटीएफ ने भी अब्बास पर इनाम घोषित करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिये महानगर पुलिस से अब्बास से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं। एसटीएफ अब्बास के अवैध शस्त्र प्रकरण की जांच कर रही है।
अब्बास ने किस रिश्तेदार के नाम कहां खरीदी जमीन, हो रही जांच
डीसीपी कासिम आब्दी ने बताया कि अब्बास को कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया है। अब उसकी संपत्ति का ब्यौरा जुटाकर उनको कुर्क करने से पहले मुनादी कराई जायेगी। अब्बास ने अपने और परिजनों के साथ किस रिश्तेदारों के नाम कहां प्रापर्टी में पैसा लगाया है, उसका भी पता लगाया जा रहा है। जिसके आधार पर उसकी संपत्ति कुर्क की जा सके। फिलहाल मेट्रो सिटी स्थित अब्बास अंसारी का फ्लैट पहले से ही कुर्क है और विधायक निवास उसकी निजी संपत्ति नहीं है। अब उसके नाम से एक गाजीपुर में प्रापर्टी है। पुलिस की एक टीम जल्द ही वहां जाकर कुर्की की नोटिस चस्पा करने की प्रकिया पूरी करेगी।
11 अगस्त को महानगर पुलिस ने दी थी कोर्ट में भगोड़ा घोषित करने की अर्जी
महानगर पुलिस ने अब्बास को भगोड़ा घोषित करने की अर्जी 11 अगस्त को कोर्ट में दी थी। कोर्ट ने अर्जी खारिज करते हुए 25 अगस्त तक उसको पेश करने को कहा था। पुलिस की आठ टीमें लगातार उसकी तलाश में छापेमारी करती रही, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। एमपीएमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अम्बरीष श्रीवास्तव ने पुलिस की अर्जी पर आरोपी विधायक के खिलाफ 82 दण्ड प्रक्रिया संहिता जारी करके विधायक अब्बास को फरार घोषित कर कर दिया। साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 सितंबर की तारीख तय की है। पुलिस अब अब्बास की संपत्ति कुर्की की तैयारी में लग गई है।
14 जुलाई को जारी हुआ था कोर्ट में पेश करने का वारंट
मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ 14 जुलाई को कोर्ट ने वारंट जारी किया था। जिसमें महानगर पुलिस को उनको कोर्ट में पेश करने को कहा था।
अब्बास के खिलाफ 12 अक्टूबर, 2019 को इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने महानगर थाने में अवैध असलहा संबंधित मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी।
जिसकी विवेचना एसटीएफ कर रही है। जांच के दौरान पुलिस टीम ने दो राइफल, तीन 12 बोर का गन, एक रिवाल्वर और एक पिस्टल के साथ कई बोर के 4431 कारतूस और मैगजीन बरामद की थी।
24 दिसंबर, 2020 को इस मामले में अभियुक्त अब्बास अंसारी के खिलाफ 420, 467, 468 , 471 और शस्त्र अधिनियम की धारा 30 के तहत चार्ज शीट दाखिल की गई थी।