(www.arya-tv.com) गोरखपुर से चल रहे नशीली दवाईयों के अवैध कारोबार को लेकर यूपी सरकार ने कड़ा रूख अपनाया है। सीएम योगी ने ड्रग माफियाओं के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उनकी अवैध संपित्तयां भी जब्त होंगीं। यही नहीं यूपी सरकार ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का गठन कर दिया है। अब जोन स्तर पर पर नारकोटिक्स पुलिस थाना की स्थापना की जाएगी।
टारगेट पर रहेंगे स्मगलर
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) में केंद्र की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स यानी NCB और डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस यानी DRI के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर लिया जायेगा।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाएगी। प्रतिनियुक्ति पर आए DIG अब्दुल हमीद को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का DIG बनाया गया है।
प्रदेश को तीन रीजन में गया बांटा
यह टास्क फोर्स ड्रग स्मगलर गिरोह की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान से लेकर गिरफ्तारी और FIR तक दर्ज करने की पावर होगी। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सेंट्रल, वेस्ट और ईस्ट रीजन में बांटा गया है। वेस्ट रीजन में मेरठ, बरेली और आगरा, सेंट्रल रीजन में लखनऊ और कानपुर और ईस्ट रीजन में प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी जोन आएंगे।
संपत्ति भी होगी जब्त
मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान में चिन्हित अपराधियों की संपत्ति भी जब्त किया जाए और सार्वजनिक स्थानों पर इनके पोस्टर लगाए जाएं ताकि राष्ट्र के खिलाफ़ अपराध कर रहे अपराधियों को समाज में सबक सिखाया जा सके। उन्होंने कहा कि ये सभी राष्ट्रीय अपराधी हैं और इन्हें हर हाल में दंडित होना चाहिए।
3 साल में 750 करोड़ की दवाएं हुईं बरामद
- 24 जुलाई 2022 : कोठीभार इलाके के सिसवा बाजार में एक गोदाम से छापामारी के दौरान 100 गत्ते के आसपास नशीली दवाओं का खेप बरामद हुई। इनकी कीमत 25 लाख रुपए थी। ये दवाइयां सिसवा के व्यापारी समृद्धि मेडिकल एजेंसी की थी। आरोपी अभी भी जेल में है।
- 21 जुलाई 2022ः सिदृदकी मेडिकल अड्डा बाजार, महाराजगंज पर नशीली दवाओं की खेप पकड़ी गई थी। आरोपी जलाल अहमद अभी भी जेल में है।
- जून 2022ः महाराजगंज के कोल्हुई बाजार में सिंह मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाओं की खेप पकड़ी गई थी। मेडिकल स्टोर का मालिक उपेंद्र सिंह अभी जेल में है।
- जून 2022ः महाराजगंज के बरगदवा में दिनेश मेडिकल स्टेर से भी नशीली दवाएं पकड़ी गई थी। आरोपी दिनेश कुमार अभी जेल में है।
- 3 अगस्त 2021: SDM निचलौल ने जमुई कला गांव में बने गोदाम में छापा मारकर 686 करोड़ रुपए की दवा बरामद की थी। इन दवाओं में ज्यादातर नशे में प्रयोग होने वाली प्रतिबंधित दवाएं थीं। इस मामले में एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया था।
- 6 जुलाई 2021: कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई थीं।
- 28 फरवरी 2021: बरगदवा थाना क्षेत्र के असोगवा गांव में एसएसबी ने तस्करी के धंधे में लिप्त मुन्ना गौंड के पास से भरी मात्रा में नशे में इस्तेमाल करने वाले इंजेक्शन और टैबलेट बरामद की थी। इसकी कीमत 55 हजार थी।
- 7 फरवरी 2021: सोनौली क्षेत्र के भगवानपुर में मीना मल्लाह के पास से 350 पीस न्यूफिन इंजेक्शन, 350 पीस डायजापाम टेबलेट और 350 पीस फिनेरगन इंजेक्शन बरामद हुआ था। गिरफ्तार महिला नेपाल की निवासी थी। इन दवाओं की कीमत 2 लाख थी।
- 6 फरवरी 2021: सोनौली के सुकरौली टोले पर एक घर मे तस्करी के लिए रखे गए 17 गत्ते में 4 लाख रुपए मूल्य की नशे की दवा और नकली स्टीकर बरामद हुए थे।
- 13 अगस्त 2019: सोनौली सीमा पर एक गोदाम में 36 बोरों में भरा हुआ 22 लाख का नशीली दवाओं का जखीरा बरामद हुआ था। इस मामले में मुख्य आरोपी नफीस सहित तीन लोग गिरफ्तार हुए थे।