वाराणसी में जन्माष्टमी की रात 2 जगह हुए हादसे; 3 बच्चों सहित 6 लोग झुलसे

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन के दौरान वाराणसी में दो हादसे हुए। पहला हादसा रैसीपट्‌टी गांव में करेंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। तीन बच्चे झुलस गए। दूसरा हादसा कछवा रोड बाजार में हुआ। यहां करंट की चपेट में आने से 3 युवक झुलस गए। इन हादसों के घायल 5 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई। जबकि एक बच्ची अस्पताल में भर्ती है।

रैसीपट्‌टी गांव में माइक में उतरा था करंट
बड़ागांव थाना के रैसीपट्‌टी गांव स्थित डीह बाबा मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मद्देनजर भजन-कीर्तन चल रहा था। भजन-कीर्तन वाले माइक के पास ही बच्चे बैठे हुए थे। उसी दौरान अचानक माइक में करंट उतरने से दिव्यांश पाल (7), अंतिमा पाल (3), विक्की पाल (13) और राजा गोंड (15) उसकी चपेट में आकर झुलस गए।
आनन-फानन चारों बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद विक्की और राजा को डॉक्टरों ने छुट्‌टी दे दी। वहीं, अंतिमा अस्पताल में भर्ती है।

कछवा रोड बाजार में गिरा बिजली का तार
कछवा रोड बाजार स्थित अंडरपास ब्रिज के समीप सर्विस रोड के किनारे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा था। कलाकार भगवान कृष्ण की लीलाओं का मंचन कर रहे थे। उसी दौरान बिजली का तार चिंगारी के साथ जमीन पर गिर गया।
करंट की चपेट में आकर कछवा रोड बाजार निवासी सूरज गुप्ता (19), प्रदीप केसरी (24) और राजू केसरी (28) झुलस गए। तीनों को उपचार के लिए समीप के अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को डॉक्टरों ने छुट्‌टी दे दी।