नयनतारा की एक फिल्म की फीस है 10 करोड़, सामंथा और कई एक्ट्रेसेस भी करती हैं करोड़ों रुपए चार्ज

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) साउथ फिल्म इंडस्ट्री पिछले कुछ समय में तेजी से उभरी है। इस इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय में बेहतरीन फिल्में बनीं हैं जो भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में पसंद की गई हैं। साउथ फिल्मों एक्ट्रेसेस की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है। ये एक्ट्रेसेस फिल्मों में काम करने के लिए करोड़ों की फीस चार्ज करती हैं. जानते हैं टॉप साउथ एक्ट्रेसेस की फीस के बारे में..

नयनतारा

नयनतारा साउथ सिनेमा की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए तक फीस चार्ज करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने फिल्म जयम रवि के लिए 10 करोड़ फीस ली थी। फिलहाल नयनतारा विग्नेश से शादी को लेकर चर्चाओं में हैं। एक्ट्रेस की नेटवर्थ 165 करोड़ रुपए है।

सामंथा

सामंथा रुथ प्रभु साउथ की सबसे खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह एक फिल्म के लिए 3 से 5 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं। एक्ट्रेस की नेटवर्थ 80 करोड़ रुपए है।

रकुल प्रीत

रकुल प्रीत सिंह साउथ सिनेमा के साथ बॉलीवुड का भी जाना-माना नाम हैं। रकुल दे-दे प्यार दे, यारियां, रनवे 34 जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फीस की बात की जाए तो रकुल एक फिल्म के लिए 3.5 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं। उनकी नेटवर्थ 45 करोड़ रुपए है।

कीर्ति सुरेश

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक कीर्ति सुरेश माहानती, रंग दे, मिस इंडिया जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। कीर्ति की फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है। वहीं फीस की बात करें तो कीर्ती एक फील्म के लिए 2 करोड़ रुपए तक फीस चार्ज करती हैं। कीर्ति की नेटवर्थ 18 करोड़ रुपए है।