पीलीभीत सड़क हादसे में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पेड़ से टकराई:10 की मौत, 7 घायल

# ## National

(www.arya-tv.com)  उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 17 श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों सहित 10 की मौत हो गई। 7 लोग घायल हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी श्रद्धालु हरिद्वार से गंगा-स्नान करके घर लौट रहे थे। CM योगी ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

एक्सीडेंट गजरौला थाना क्षेत्र के मालामुड़ के पास हुआ। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

दादा की गोद में बैठी थी पोती

घटना के दौरान घायल हुए युवक प्रवीण ने बताया की लालमन अपने परिवार के साथ पिकअप में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे इस दौरान उनकी 2 वर्षीय पोती खुशी उनकी गोद में बैठी थी। हादसे के दौरान लालमन (63 वर्ष) उनकी पत्नी सरला (60 वर्ष) बहु लक्ष्मी (28 वर्ष), रचना (28 वर्ष ), पोते हर्ष (16 वर्ष), सुशांत (14 वर्ष) और आनंद (3 वर्ष), पोती खुशी (2 वर्ष) और बेटा श्याम सुंदर (45 वर्ष) की मौत हो गई। परिवार की सीलम, संजीव, प्रशांत, कृष्णपाल घायल हैं। जिनमें प्रशांत की हालत गंभीर बनी हुई है।

झपकी आने से हुआ हादसा
हादसे में बचे प्रवीण ने बताया कि, सुबह कुछ लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। कुछ लोग जगे हुए थे। ड्राइवर को भी बार-बार झपकी आ रही थी। जैसे ही पिकअप गजरौला के पास पहुंची कि एक तेज धक्का लगा। पिकअप पेड़ से टकरा गई थी। हर तरफ खून फैला हुआ था। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी को अस्पताल लेकर आई।

शादी के बाद गंगा नहाने गया था परिवार
सड़क हादसे में घायल हुए संजीव शुक्ला की बेटी कुसुम की शादी 8 दिन पहले सीतापुर जिले के मोहम्मदी में हुई थी। शादी का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद परिवार के सभी लोग गंगा नहाने गए थे। वापस आते समय हादसे का शिकार हो गई।

2-2 लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा
सड़क हादसे पर CM योगी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मौत अत्यंत दुःखद है। मृतकों के परिवार​​​​​​ को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता देने घोषणा की गई है। सपा ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है।