आज है नयनतारा की शादी:75 फिल्में कर चुकीं साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा, कभी CA बनना चाहती थीं

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  आज साउथ की फीमेल सुपरस्टार नयनतारा और फिल्म डायरेक्टर विग्नेश विजन की शादी हो रही है। नयनतारा ने तमिल, तेलुगु और मलयालम की करीब 75 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 2003 में मलयालम फिल्म मनसिनक्करे से अपने करियर की शुरुआत की थी।

नयनतारा का जन्म बैंगलोर में एक क्रिश्चियन फैमिली में हुआ, उनके पिता एयर फोर्स में थे. जिनके रिटायरमेंट के बाद फैमिली केरल आ गई। जहां उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई जारी रखी लेकिन उन्होंने अपनी स्कूलिंग चेन्नई, जामनगर, दिल्ली और गुजरात के स्कूलों में की है।

नयनतारा ने अपने अभिनय की शुरुआत 2003 में मलयालम फिल्म मनसिनक्करे से की, तब वो कॉलेज में ही थीं। उन्होंने तमिल सिनेमा में अय्या (2005) और तेलुगु में लक्ष्मी (2006) के साथ डेब्यू किया। एक्टिंग से पहले नयनतारा CA बनना चाहती थीं, लेकिन फिल्मों में काम करने लिए उन्होंने अपना सपना छोड़ दिया।

कन्नड़ इंडस्ट्री में एंट्री

यनतारा ने तेलुगु और तमिल फिल्मों में नाम कमाने के बाद 2010 में फिल्म सुपर से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा की। उसी समय नयनतारा को फिल्म श्री राम राज्यम में सीता की भूमिका निभाने के लिए बेस्ट तेलगु एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया।

लव लाइफ रही सुर्खियों में

नयनतारा की लव लाइफ भी हमेशा चर्चाओं में रहती है। उनका नाम पहले डायरेक्टर और एक्टर सिलंबरासन राजेंदर के साथ जुड़ा था, लेकिन 2006 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद 2008 में उनका नाम प्रभु देवा से जुड़ा। खबरें ये भी थी कि दोनों ने 2009 में सिक्रेटली शादी भी कर ली है और नयनतारा ने प्रभु देवा के नाम का टैटू भी बनवाया था। ईसाई परिवार में जन्मीं नयनतारा ने 2011 में हिंदू धर्म अपना लिया। उन्होंने फिल्मों में आने के कारण अपना नाम भी बदल लिया था।

फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में बनाई जगह

वेबसाइट इंफिनिटी नेटवर्थ के मुताबिक एक्ट्रेस की कुल संपत्ति लगभग 22 मिलियन डॉलर (करीब 171 करोड़ रुपए) है। नयनतारा हर फिल्म के लिए लगभग 3 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। 2018 में फोर्ब्स इंडिया की “सेलिब्रिटी 100” की लिस्ट में जगह बनाने वाली साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पहली महिला एक्ट्रेस थीं, जिनकी सालभर की कुल कमाई 15.17 करोड़ रुपए थी।