पांच बड़े एक्शन:कानपुर दंगों पर 2 दिन में कार्रवाई हुई, लापरवाही बरतने पर 40 से ज्यादा IAS के तबादले

# ## UP

(www.arya-tv.com) योगी सरकार 2.0 के 73 दिन हो गए हैं। अपने पिछले कार्यकाल में योगी ने एक भी दंगा ना होने का दावा किया था, लेकिन दूसरे कार्यकाल के 68 दिन बाद ही कानपुर में ऐसे दिन हिंसा हुई, जब शहर में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और योगी खुद मौजूद थे। ऐसे में सरकार और प्रशासन पर सवाल उठने लगे। हालांकि, योगी सरकार ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।पहला मामला नहीं है जब योगी ने एक्शन लेने में इतनी सख्ती दिखाई है।

 योगी सरकार के सख्त कानून और तुरंत एक्शन ने विधानसभा चुनाव में उन्हें फायदा दिलाया था। ऐसे में कानपुर हिंसा पर तुरंत कार्रवाई करना 2024 में भी BJP के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।योगी का आदेश मंदिर-मस्जिद दोनों के लिए था। इसने भाजपा सरकार की धर्म-निरपेक्ष छवि बनाने में मदद की। PM मोदी ने भी विधायकों के साथ बैठक में इसकी तारीफ की। ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव पर इसका असर दिख सकता है। UP विधानसभा चुनाव में भी बुलडोजर बाबा की छवि ने योगी को बढ़त दिलाई थी। चुनाव के वक्त जगह-जगह बुलडोजर की लोकप्रियता देखी गई थी। लोकसभा चुनाव में भी इसका फायदा देखा जा सकता है।UP में बेरोजगारी दर 2.9% है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सरकार का फोकस ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और रोजगार दिलाने पर रहा। युवाओं को रोजगार मिलेगा तो इसका फायदा BJP को 2024 चुनाव में मिल सकता है।