(www.arya-tv.com) IPL का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा था। फाफ डु प्लेसिस के बाद विराट कोहली भी सस्ते में पवेलियन की तरफ लौट चुके थे। RCB के तमाम फैंस किसी हीरो के इंतजार में थे। ऐसे में इंदौर, मध्य प्रदेश, के रजत पाटीदार ने मोर्चा संभाल लिया।रजत पाटीदार की एक ही पारी से बड़े-बड़े दिग्गज मुरीद हो गए। इस खिलाड़ी की आज हर कोई तारीफ कर रहा है। विराट ने भी रजत की इनिंग को दबाव में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया है। रजत के परिवार का कहना है कि 28 वर्षीय क्रिकेटर की इस सुनहरी कामयाबी की नींव में खेल के प्रति बचपन से गहरा समर्पण और अनुशासन है।
IPL ऑक्शन में नहीं बिकने के बाद शादी करने वाले थे रजत
फरवरी में IPL 2022 की मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद पाटीदार मई में शादी करने के लिए तैयार थे। IPL 2021 में 4 मैच खेलकर 71 रन बनाने वाले पाटीदार को RCB ने रिटेन नहीं किया। मेगा नीलामी में उनके लिए बोली भी नहीं लगाई, लेकिन लवनीथ सिसोदिया के चोटिल होने के बाद रजत पाटीदार को 3 अप्रैल को 20 लाख रुपये में लिया गया। रजत के पिता ने बताया कि उनकी शादी 9 मई को करने की योजना थी।
पिता मनोहर पाटीदार ने कहा, ‘हमने उसके लिए रतलाम की एक लड़की को चुना है। एक छोटा सा समारोह होना था और इसके लिए मैंने इंदौर में एक होटल भी बुक कर लिया था।’ पाटीदार अब रणजी ट्रॉफी नॉकआउट चरण में MP टीम के साथ अपनी कमिटमेंट को पूरा करने के बाद जुलाई में शादी के बंधन में बंधेंगे। 6 जून से क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश का सामना पंजाब से होगा।
रजत के आदर्श सचिन, करियर की शुरुआत गेंदबाज के तौर पर की
रजत ने करियर की शुरुआत एक गेंदबाज के रूप में की थी। कोच के कहने पर बल्लेबाजी शुरू की। अंडर-15 टीम में वह बल्लेबाज बन गए थे। कोच के फैसले पर रजत पाटीदार खरे भी उतरे। सचिन तेंदुलकर रजत के पसंदीदा खिलाड़ी हैं। उन्हीं को आदर्श मानकर रजत ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने भी रजत की एलिमिनेटर वाली पारी की तारीफ की ।