अमेठी में 700 करोड़ निवेश करेगा कोला कोला:कोल्डड्रिंक की बॉटलिंग फैक्ट्री होगी शुरू

# ## UP

(www.arya-tv.com) कोका-कोला अमेठी में 700 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट शुरू करेगा। कोका-कोला के लिए बॉटलिंग करने वाली कंपनी एसएलएमजी बेबरेज को जमीन दे दी गई है। सूत्रों का कहना है कि 34.48 एकड़ जमीन अमेठी के त्रिशुंडी इंडस्ट्रियल एरिया में दी है। महज 17 दिन के अंदर इसके लिए सभी प्रॉसेस पूरे कर लिए गए हैं, ताकि जल्द से जल्द यहां काम शुरू किया जा सके। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से यूपी के करीब 650 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। यूपीसीडा की तरफ से यह जमीन दी गई है।

बताया जा रहा है कि कोका-कोला का यह सबसे बड़ा प्लांट होगा। इसमें आने वाले दिनों में निवेश 700 करोड़ रुपए से भी ज्यादा होगा। इसके अलावा नौकरियां भी बढ़ेगी। यूपीसीडा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह पूरा प्लांट ऑटोमेटेड सिस्टम पर होगा।

तीन सप्ताह से भी कम समय काम पूरा

जमीन देने और कागजी काम करने में महज 17 दिन लगे हैं। उप्र में अभी तक ऐसे कामों के लिए कंपनियों को महीनों विभागीय अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ते थे। यूपीसीडा के सीईओ मयूर महेश्वरी के मुताबिक, एसएलएमजी बेबरेज के लिए जमीन का आवंटन 17 दिन के भीतर किया गया। बताया जा रहा है कि इसमें सबसे ज्यादा फायदा अवध और पूर्वांचल के लोगों को होगा। जल्द ही ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी में इस कंपनी के प्लांट की आधार शीला रखी जाएगी।