यूपी सरकार करना चाहती है बर्खास्त:2020 से फरार है IPS मणिलाल पाटीदार

# ## UP

(www.arya-tv.com)  उत्तर प्रदेश कैडर का IPS अधिकारी मणिलाल पाटीदार साल 2020 साल से अंडरग्राउंड है। यूपी पुलिस इस भगोड़े आईपीएस को तलाश नही पाई है, लिहाजा मणिलाल पाटीदार की बर्खास्तगी के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को सिफारिश भेज दी है। केंद्र से हरी झंडी मिलते ही मणिलाल को बर्खास्त कर दिया जाएगा।

मणिलाल पाटीदार पर महोबा के एसपी रहते हुए क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी से रिश्वत मांगने, धमकाने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज है। भगोड़े IPS मणिलाल पाटीदार पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित है।

IPS मणिलाल पाटीदार पर कारोबारी को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज है
2014 बैच के आईपीएस मणिलाल पाटीदार साल 2020 में महोबा के एसपी था। महोबा के ही क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने 7 सितंबर 2020 को तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया। अगली सुबह इंद्रकांत त्रिपाठी अपनी कार में घायल हालत में मिले। उनके गले पर गोली लगी थी। 13 सितंबर 2020 को उनकी मौत हो गई।

1 लाख रुपए का इनामी है IPS पाटीदार
11 सितंबर 2020 को शासन के निर्देश पर पुलिस ने IPS मणिलाल पाटीदार, कबरई थाने के प्रभारी देवेंद्र शुक्ला, कॉन्स्टेबल अरुण यादव और दो व्यापारियों पर आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया। मामले ने तूल पकड़ा, जिसके बाद यूपी सरकार ने एसआईटी का गठन किया, जिसमें आत्महत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद आईपीसी की धारा 306 यानी आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप में मामला दर्ज किया गया। फिलहाल मणिलाल पाटीदार पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित है। पाटीदार की गिरफ्तारी पर पहले 25 हजार, फिर 50 हजार और फिर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।