यूपी में 44वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन:डेढ़ लाख से ज्यादा मरीजों का हुआ उपचार, कोरोना का मिला एक संक्रमित

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  प्रदेश के ग्रामीण और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को 44वें मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 1 लाख 55 हजार 257 मरीजो का इलाज मिला। इनमें 25 हजार 335 बच्चे, 67 हजार 310 महिलाएं और 24 हजार 592 पुरुष शामिल रहे। मेले में कोरोना के संभावित लक्षणों के साथ पहुंचे 14 हजार 359 मरीजो का एंटीजन टेस्ट किया गया। उनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसके अलावा 1 मरीज में मलेरिया संक्रमण की भी पुष्टि हुई। यूपी में अब तक आरोग्य मेले में 1 करोड़ 2 लाख 75 हजार 89 रोगियों को उपचार मिल चुका है। इसके अलावा 1 लाख 56 हजार 211 मरीजो को उच्च केंद्रों के लिए रिफर किया गया है। 8 लाख 90 हजार 646 गोल्डन कार्ड बने है।

8 हजार 679 आयुष्मान गोल्ड कार्ड हुए वितरित

अरोग्य मेले में कुल 9 हजार 947 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई थी। वही 21 हजार 886 पैरामेडिकल स्टॉफ और 7 हजार 298 अन्य स्टॉफ भी शामिल रहे। मेले में आयुष्मान योजना के 8 हजार 679 लाभार्थियों को उनके गोल्ड कार्ड वितरित किया गया। वही मेले में 1 हजार 516 गंभीर मरीजो को उपचार के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है।

लखनऊ में 4 हजार 225 रोगी पहुंचे पीएचसी

राजधानी लखनऊ में 4 हजार 225 रोगियों का रविवार को पीएचसी में उपचार किया गया। मेले में फाइलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू और कुष्ठ रोग के मरीज भी देखे गए। नोडल अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि मेले में 1 हजार 561 पुरुष और 2 हजार 2 महिलाएं और 662 बच्चों को इलाज मिला। और 69 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बना। वही 120 लोगों ने एंटीजन कोरोना जांच करायी और राहत की बात रही कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।