(www.arya-tv.com) पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को योगी कैबिनेट के साथ डिनर करेंगे। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। होटल ताज के कैटरर्स को पीएम मोदी के लिए खाना बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि यह डिनर 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर काफी खास है। मोदी के लिए खास गुजराती डिश बनाया जा रहा है।
पीएम मोदी रात में हल्का खाना खाते हैं। रात के भोजन में वह गुजराती खिचड़ी के अलावा भाखरी और दाल पसंद करते हैं। पीएम मोदी रात के खाने में बिना मसाले की सब्जी पसंद करते हैं। लिहाजा सीएम योगी की तरफ से रात के खाने के मेन्यू में पीएम के पसंदीदा खाने के साथ ही अन्य शाकाहारी भोजन को भी परोसा जाएगा।
दो घंटे 15 मिनट करेंगे मीटिंग
नरेंद्र मोदी दो घंटे 15 मिनट तक 5-कालिदास आवास में एक अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में सीएम योगी समेत उनकी पूरी कैबिनेट मौजूद रहेगी। सूत्र बताते हैं कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद जब सीएम योगी दोनों डिप्टी सीएम के साथ दिल्ली गए थे, तभी सभी मंत्रियों के साथ मीटिंग करने का टाइम तय हुआ था। माना जा रहा है योगी सरकार-2.0 कैबिनेट में तालमेल को लेकर अंदरूनी खींचतान बनी हुई है। इसको दूर करने के लिए भी पीएम मोदी का दौरा अहम माना जा रहा है।
टीम योगी संग पहली बार बैठक करेंगे मोदी
मोदी नवंबर, 2021 में लखनऊ के तीन दिन के दौरे पर आए थे। इस दौरान वह राजभवन में ही रुके थे। सीएम ने पीएम से रात्रिभोज का अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था। वैसे योगी सरकार के पहले कार्यकाल में 20 जून, 2017 को पीएम ने सीएम आवास पर डिनर में हिस्सा लिया था। इसमें विपक्ष के नेताओं, धर्मगुरुओं सहित दूसरे खास मेहमान भी बुलाए गए थे। विपक्ष से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव डिनर में पहुंचे थे। हालांकि, अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती नहीं पहुंची थी। उस डिनर को राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी के लिए किया गया था।
इस बार का डिनर इसलिए अलग है, क्योंकि पीएम मोदी का योगी और उनके मंत्रियों के साथ सीधा संवाद होगा। इस दौरान सुशासन, योजनाओं को अमल में लाना और जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का मंत्र भी पीएम मंत्रियों को देंगे।
डिनर के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी
योगी के सीएम बनने के बाद यूपी केंद्रीय योजनाओं के अमल में लगातार आगे रहा है। विधानसभा चुनाव में भी मोदी की योगी के कंधे पर हाथ रखे तस्वीर वायरल हुई थी। पीएम ने मंच से ‘अबकी बार योगी सरकार’ का नारा लगाया था। दूसरी पारी शुरू करने के बाद सीएम योगी के निर्णयों में भी अलग आत्मविश्वास दिखा है। आईएएस अफसरों को सस्पेंड करने से लेकर परफॉर्मेंस पर खरा न उतरने पर डीजीपी तक को हटाने के फैसले इसके उदाहरण हैं। सूत्रों का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी के सपने को पूरा करने के लिए यूपी को मजबूत करना जरूरी है। इसीलिए पीएम मोदी अभी से सक्रिय हो गए हैं।
क्या है पीएम का लखनऊ प्लान
- कुशीनगर से लखनऊ एयरपोर्ट शाम 5:45 बजे पहुंचेंगे।
- स्वागत होने के बाद 6:05 बजे सीएम आवास पर पहुंचेंगे।
- 6:05 बजे से 6:45 बजे तक पीएम मोदी का कार्यक्रम रिजर्व रखा गया है।
- पीएम मोदी 6:45 बजे के बाद से 9 बजे तक मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे