लखनऊ में आर्किटे्क्ट एसोसिएशन ने फार आर काज का आयोजन किया गया

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में आर्किटे्क्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में फार आकाज का आयोजन किया गया। जिसमें रूमी गेट से वास्तुकला महाविद्यालय फैकेल्टी आॅफ डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी टैगोर मार्ग तक ‘फार आरकाज’ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में आर्कि0 गीता बालकृष्णन ने प्रतिभाग किया। गीता बालकृष्णन हाल ही में कलकत्ता से दिल्ली तक लगभग 700 किलोमीटर का सफर पैदल इस उद्देश्य के साथ तय किया था कि समाज में आर्किटे्क्ट की महत्वता एवं लाभ के बारे में लोग जागरूक हो तथा समाज के हर वर्ग को इसका लाभ प्राप्त हो सके इसी उद्देश्य से लखनऊ में 3 किलोमीटर की संकेतिक फार आरकाज का आयोजन किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट आर्किटे्क्ट के फैकल्टी भी शामिल हुआ।

इसमें शहर के प्रमुख आर्टिस्टिको ने सहभाग के साथ ही साथ विभिन्न आर्किटे्क्ट कॉलेज के विद्यार्थी व 84 आचार्य गणों ने भाग लिया जिसमें प्रमुखता से लखनऊ आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.के. प्रशांत पाल सिंह, उपाध्यक्ष आर.के रिपुंजय कुमार पटेल, सचिव देवेश मणि त्रिपाठी, संयुक्त सचिव अवनीश कुमार गंगवार, आशुतोष वर्मा, कोषाध्यक्ष, पुष्पेंद्र वर्मा और कार्यकारिणी के अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर व फैकेल्टी आफ आर्किटेक्चर के प्रधानाचार्य डॉ वंदना सहगल प्रोफेसर, डॉ अनुपम तथा केशव कुमार मौजूद रहे। हिल्टन गार्डेन में ए.सी.सी के सहयोग से आर्कि0 गीता बालकृष्णन का व्याख्यान लखनऊ आर्किटे्क्ट एसोसिएशन की एजुकेशन सीरीज ”ज्ञानसेतु” के तहत कराया गया। जिसमें शहर के आर्किटे्क्ट व स्टूडेंट उपस्थित रहे। इस विषय पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रिपुंजय कुमार पटेल ने बताया कि इस जागरूकता अभियान का आयोजन एसोसिएशन के आगे भी करेगी जिससे वास्तुकला की पहचान समाज के हर वक्त तक होती रहे।