ब्रह्मोस एयर लॉन्च मिसाइल की एक्सटेंडेड रेंज का टेस्ट सफल, सुखोई विमान से दागी गई थी

# ## Technology

(www.arya-tv.com) भारत ने सुखोई 30 एमकेआई (Su-30 MKI) लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस एयर लॉन्च मिसाइल के विस्तारित रेंज वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। विमान से प्रक्षेपण योजना के अनुसार था और मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में टारगेट पर सीधा प्रहार किया।

एयरफोर्स ने बताया कि यह Su-30MKI विमान से ब्रह्मोस मिसाइल के विस्तारित रेंज वर्जन का पहला प्रक्षेपण था। इसके साथ, भारतीय वायु सेना ने बहुत लंबी दूरी पर भूमि/समुद्र के टारगेट पर Su-30MKI विमान से सटीक हमले करने की क्षमता हासिल कर ली है।

भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना, DRDO, BAPL और HAL के साझा प्रयासों ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए राष्ट्र की क्षमता को साबित किया है। Su-30MKI विमान के उच्च प्रदर्शन के साथ एयर लांच ब्रम्होस मिसाइल की विस्तारित रेंज क्षमता भारतीय वायु सेना को एक रणनीतिक बढ़त देगी।