(www.arya-tv.com)मोटोरोला ने अपनी G सीरीज के नए स्मार्टफोन मोटो G52 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसे मोटो G सेगमेंट का सबसे पतला (7.99mm) और हल्का (169gm) हैंडसेट बता रही है। इसमें प्राइमरी 50 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दी गई है।
मोटो G52 की कीमत
यह फोन दो वैरिएंट 4GB+128GB और 6GB+128GB में आता है। इसके 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 14,499 रुपए है। वहीं, इसके 6GB रैम वाले वैरिएंट के लिए आपको 16,499 रुपए खर्च करने होंगे। फोन की सेल 3 मई दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी फोन की खरीद पर HDFC बैंक के कार्ड होल्डर्स को 1 हजार रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट भी देगी।
मोटो G52 के फीचर और स्पेसिफिकेशंस
- फोन में 2400×1080 पिक्सल रैजोल्यूशन के साथ 6.6 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।
- फोन को कंपनी ने 6GB तक की रैम और 128GB के इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
- प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में अड्रीनो 610 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है।
- फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
- फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- OS की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है।
- साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, वाई-फाई और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।