नाली के विवाद में बुजुर्ग की ली जान:कानपुर में पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से पीटा

# ## UP

(www.arya-tv.com) कानपुर शहर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के गडरियन पुरवा में नाली खोदने के विवाद में दो पड़ोसियों में मारपीट हो गई। इस दौरान पड़ोसी युवकों ने एक बुजुर्ग की जमकर लाठी पिटाई करने के बाद सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। हमले के बाद बुजुर्ग लहूलुहान होकर गिर गया। आनन-फानन परिवार के लोग उसे हॉस्पिटल के लिए लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही घायल बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

नाली खोदने और चबूतरा तोड़ने में बहस, बाद शुरू हुआ झगड़ा
बता दें कि पूरा मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के गड़रियन पुरवा इलाके का है। जहां रामपाल अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। उनके पड़ोस में रहने वाले बीनू पाल, भरत पाल, बैजनाथ पाल, दिनेश पाल और बृजेश पाल का घर है। गली में नाली का सरकारी निर्माण कार्य हो रहा था। इसमें रामपाल और बीनू पाल की नाली खोदने और चबूतरा तोड़ने में बहस होने लगी। मगर, इसी दौरान दोनों तरफ से गाली गलौज शुरू हो गई।

पीड़ित परिवार के मुताबिक देखते ही देखते बीनू पाल के पूरे परिवार ने मिलकर रामपाल पर हमला बोल दिया और बुजुर्ग की जमकर लाठी-डंडे और पत्थर से सिर पर हमला कर दिया। इसके चलते बुजुर्ग जमीन पर मदहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद आनन-फानन परिजनों ने पास के निजी अस्पताल ले बुजुर्ग को जाया गया। जहां डॉक्टरों ने कार्डियोलॉजी के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते मे ही बुजुर्ग की मौत हो गई।

इसी दौरान मारपीट करने वाले सभी आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। मृतक की बेटियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है।घटना पर एसीपी गोविंद नगर विकास पांडेय ने बताया है पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है।मामले की जांच की जा रही है आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।