पिता की मौत के 6 दिन बाद हिना खान की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Fashion/ Entertainment Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)पिछले मंगलवार को हिना खान के पिता असलम खान का निधन हो गया था। कार्डियक अरेस्ट उनकी मौत की वजह बनीं। लेकिन उस वक्त हिना खान उनके पास नहीं थीं। वे कश्मीर में शूटिंग कर रही थीं। अब 6 दिन बाद सोशल मीडिया पर टीम हिना ने शेयर किया है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

टेस्ट करवाने की अपील की
हिना ने लिखा- मेरे और मेरे परिवार के लिए इस बेहद मुश्किल और चुनौती भरे वक्त के बीच मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गई हूं। अपने डॉक्टर्स के निर्देशों का पालन कर रही हूं और सभी प्रिकॉशन लेते हुए मैंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे अपना टेस्ट करवाएं। मुझे आप सब की दुआओं की जरूरत है। सुरक्षित रहें और ध्यान रखें।

खुद हिना ने दी थी जानकारी
इससे पहले हिना खान ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, “मेरे प्यारे पिता असलम खान 20 अप्रैल 2021 को हम सब को छोड़कर जन्नत में चले गए। इस मुश्किल समय में मेरे और मेरी फैमिली के साथ खड़े रहने के लिए मैं आप सभी की आभारी हूं। मैं और मेरी फैमिली शोक में डुबे हुए हैं। ऐसे में मेरे सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स अब मेरी टीम ही हैंडल करेगी और आपको मेरे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में अपडेट देती रहेगी। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए सभी का शुक्रिया।” पिता के निधन के बाद हिना की यह पहली पोस्ट थी।