(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के अमेठी में लोगों ने अब राहत की सांस ली है। अब अमेठी में लोगों को ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होगी। देर रात यहां के लोगों के लिए तीन टन ऑक्सीजन गैस का टैंकर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी की पहल के बाद लखनऊ से अमेठी में ऑक्सीजन भेजा गया।
प्रशासनिक जानकारी के अनुसार जिले में देर रात कमरौली स्थित नंदन रिफिलर प्लांट में लखनऊ से आई ऑक्सीजन को स्टोर कराया गया है। अब अमेठी जिले के अस्पताल संचालक आसानी से जरूरत के हिसाब ऑक्सीजन प्राप्त कर सकते हैं। गुरुवार को ही स्मृति ईरानी ने वर्चुअल मीटिंग किया था। जिसमें डीएम अरुण कुमार, एसपी दिनेश सिंह, सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर, सीएमओ डॉ. आशुतोष दुबे और दूसरे अधिकारियों के साथ उन्होंने वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए थे।
एक मई से होने वाले टीकाकरण की समीक्षा की थी
उन्होंने 1 मई से 18 साल के ऊपर के व्यक्तियों के टीकाकरण के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा किया था। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 18 साल से ऊपर वालों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत टीकाकरण किया जाएगा, जिस पर सांसद ने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।
सांसद ने जनपद में कोविड पॉजिटिव मरीजों के उपचार और टेस्टिंग के संबंध में जानकारी ली, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आवश्यक दवाओं और ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है, जनपद में टेस्टिंग का कार्य लगातार चल रहा है, कहीं पर भी कोई समस्या नहीं है।