राजधानी के 136 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आज नहीं ले पाएंगे शपथ

Lucknow
  • राजधानी के 136 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आज नहीं ले पाएंगे शपथ

(www.arya-tv.com)राजधानी लखनऊ के 136 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान 27 मई से प्रधानी शुरू नहीं कर पाएंगे। इन पंचायतों में न तो शपथ ग्रहण होगा न ही ग्राम पंचायत की पहली बैठक ही आयोजित होगी। इन पंचायतों में गांव की सरकार बनाने के लिए जरूरी दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों (पंच) का आंकड़ा पूरा नहीं हो सका है। पंचायती राज एक्ट के मुताबिक राजधानी की 494 पंचायतों में से 358 पंचायतों के प्रधान ही शपथ ले सकेंगे।बता दें कि इन 136 प्रधानों को गांव के विकास में भागीदारी करने के लिए अभी भी छह माह का इंतजार करना होगा। नियमों के मुताबिक छह माह के भीतर ग्राम पंचायत का उपचुनाव होगा। तब रिक्त पदों पर पंच जीतेंगे। कोरम पूरा होगा और फिर यह नवनिर्वाचित प्रधान शपथ ले सकेंगे।

     जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ निरीश चंद्र साहू ने बताया कि राजधानी में सबसे बड़े 94 पंचायतों वाले बीकेटी ब्लाक में 34 प्रधान शपथ नहीं ले पाएंगे। वहीं चिनहट ब्लाक के 06 ग्राम प्रधान, गोसाईंगंज ब्लाक के 22,काकोरी ब्लाक के 16 ,माल ब्लाक के 08,मलिहाबाद ब्लाक के 11,सरोजनीनगर ब्लाक के 09,वहीं मोहनलालगंज में 30 ग्राम प्रधान शपथ से वंचित रहेंगे । यहां 30 पंचायतों में प्रशासक ही पंचायत चलाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि संघटित ग्राम पंचायतों में मंगलवार को गांव की सरकार का शपथ ग्रहण शुरू होने जा रहा है।यह शपथ ग्रहण खण्डविकास अधिकारी व एडीओ पंचायत के समक्ष वर्चुअल माध्यम, गूगल मीट व जूम मीट आदि के माध्यम से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संपादित करवाया जायेगा। राजधानी लखनऊ के 136 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पाएंगे। इतना ही नहीं इन पंचायतों में ग्राम पंचायतों की बैठकें भी आयोजित नहीं होगी।इनमें गांव की सरकार बनाने के लिए इन नवनिर्वाचित प्रधानों को चुनाव जीतने के बाद भी अभी उन्हें छह महीने का इंतजार करना पड़ेगा, तब तक प्रशासक ही पंचायतों का काम देखेंगे।

चुनाव न लड़ने की वजह से खाली रह गए वार्ड

दरअसल, इन 136 ग्राम पंचायतों में दो तिहाई ग्राम पंचायत वार्डों में ग्रामीण पंच का चुनाव ही नहीं लड़े, जिसकी वजह से वार्ड खाली रह गए। अब छह महीने के भीतर उपचुनाव होंगे। इसके बाद ही नवनिर्वाचित प्रधान शपथ लेकर अपना काम शुरू कर सकेंगे।