टीवी सीरियल ‘बेहद’ के एक्टर किरण श्रीनिवास ने अपनी गर्लफ्रेंड हिता चंद्रशेखर से सगाई कर ली है । हिता एक कन्नड़ एक्ट्रेस हैं । उनकी शादी 2 दिसंबर को दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से हुई । किरण और हिता की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं ।
हिता और किरण लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे । किरण ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘पार्टनर इन क्राइम, ऑफिशियली।’ फैंस किरण और हिता को शादी की बधाइयां दे रहे हैं और उन्हें कमेंट कर पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ सवाल भी कर रहे हैं।
शादी से पहले किरण और हिता ने प्रीवेडिंग फोटोशूट करवाया था । हिता ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं । एक तस्वीर में किरण, हिता को मंगलसूत्र पहनाते नजर आ रहे हैं । हिता ने कैप्शन में लिखा, ‘आप सभी के आशीर्वाद के लिए शुक्रिया ।’
किरण और हिता की शादी में करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे । अब शादी के बाद ये जोड़ा हनीमून के लिए अफ्रीका के सियेचलेस जाएगा । हिता और किरण की मुलाकात कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी । जल्द ही इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई ।
https://www.instagram.com/p/B5pjuc0hFzu/
इसी साल अगस्त में दोनों ने बेंगलुरु में सगाई की थी । किरण ने टीवी पर सीरियल ‘पांच’ से डेब्यू किया था । इसके बाद वो 24, गुमराह और जमाई राजा में भी नजर आए । साथ ही उन्होंने कन्नड़ रियलिटी शो ‘डांसिंग स्टार’ भी जीता था । इसी के बाद से किरण ने फिल्मों में एंट्री की ।