खिलाड़ी महिला ने मैच के हॉफ टाइम में निभाया ‘मां का फर्ज’

Game

मिजोरम की एक महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी लालवेंतलुआंगी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह मैदान पर बच्चे को दूध पिलाती नजर आ रही है। दरअसल, आईजोल में हो रहे मिजोरम स्टेट गेम्स 2019 में सोमवार को मैच के हाफ टाइम के दौरान उन्होंने अपने सात महीने के बच्चे को दूध पिलाया था।

एक ओर सोशल मीडिया यूजर्स लालवेंतलुआंगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी ओर मिजोरम के खेलमंत्री रॉबर्ट रोमाविया रोयते ने प्रोत्साहन के रूप में 10 हजार रुपये देने का एलान किया। लालवेंतलुआंगी तुईकुम की टीम से खेलती हैं।