(www.arya-tv.com) अनुभव का अनुभव कहता है
अनुभव ने इस पोस्ट में लिखा- हालांकि जब कोई प्राेड्यूसर एक्टर को ड्रॉप करता है या कोई एक्टर फिल्म छोड़ता है तो वे इस बारे में बात नहीं करते। यह हमेशा होता है। कार्तिक् आर्यन के मामले में इस कैम्पेन को जबरन खड़ा किया गया है। यह एकदम गलत है। मैं उनकी चुप्पी का सम्मान करता हूं।
हालांकि आनंद एल राय ने कार्तिक को बाहर किए जाने की खबर को पूरी तरह से गलत बताया है। वहीं कुमार मंगत पाठक भी उनके साथ फिल्म कर रही हैं। कार्तिक की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे भूल भुलैया 2 और धमाका में नजर आएंगे।
कंगना ने भी किया था कार्तिक का सपोर्ट
अप्रैल में जब पहली बार कार्तिक को करन की फिल्म से बाहर किए जाने की बात सामने आई थी, तब कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट की सीरीज में उनका सपोर्ट किया था। कंगना ने लिखा था- “कार्तिक अपने दम पर यहां तक पहुंचा है और आगे भी वह अपने ही दम पर जाएगा। ‘पापा जो’ और उनकी नेपो गैंग से केवल यही अपील है कि उसे अकेला छोड़ दो, सुशांत की तरह उसके पीछे मत पड़ो और उसे फांसी लगाने के लिए मजबूर मत करो। उसे अकेला छोड़ दो गिद्धों, दफा हो जाओ चिंदी नेपोज।
कार्तिक इन चिल्लरों से डरने की जरूरत नहीं है। घटिया आर्टिकल्स और तुम्हारे व्यवहार को जिम्मेदार ठहराने वाला बयान जारी करने वे गरिमामय मौन बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी ऐसी ही ड्रग एडिक्शन और अनप्रोफेशनल रवैये वाली कहानियां फैलाई थीं।
यह जान लीजिए कि हम तुम्हारे साथ हैं। जिसने आपको नहीं बनाया, वह आपको तोड़ नहीं सकता। आज तुम हर तरफ से अकेला और निशाने पर महसूस कर रहे होगे। ऐसा महसूस करने की जरूरत नहीं है। इस ड्रामा क्वीन ‘जो’ को सब जानते हैं। डियर तुम बहुत अच्छा करोगे। अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा रखें और अनुशासन में रहें। ढेर सारा प्यार।”