कनाडा पीएम ट्रूडो और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच विवाद, कॉन्फ्रेंस छोड़ लौटे देश

Game

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच बुधवार को एक बार विवाद हो गया है। इस बार दोनों नेताओं ने कैमरे पर एक-दूसरे को मजाक उड़ाते हुए नजर आए। ट्रूडो ने बकिंघम पैलेस में बातचीत के दौरान चार देशों के नेताओं के सामने ट्रंप को चिढ़ाते हुए नजर आए।
वहीं, ट्रंप ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ बैठक में ट्रूडो को दोमुंहा व्यक्ति बताया। केवल इतना ही नहीं, ट्रंप ट्रूडो के मजाक से इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने ने नाटो समिट की आखिर में सम्मेलन छोड़ दिया और अमेरिका लौट गए।

जानिए ट्रूडो ने ट्रंप को क्या कहा?
नाटो सचिव जनरल जेंस स्टोलटेनबर्ग के साथ बैठक में ट्रंप ने करीब 53 मिनट तक भाषण दिया। व्हाइट हाउस के मुताबिक, उन्हें सिर्फ 20 मिनट ही बोलना था। भाषण के बाद ट्रंप फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बातचीत के लिए पहुंचे। यहां भी ट्रंप ने करीब 38 मिनट अतिरिक्त समय बातचीत और प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाया। इसके बाद जब मैक्रों बकिंघम पैलेस में बाकी नेताओं से मिले तो ट्रूडो ने उनके लेट होने पर तंज कसा।

बकिंघम पैलेस के वीडियो में ट्रूडो को ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, नीदरलैंड्स के पीएम मार्क रुट और महारानी एलिजाबेथ की बेटी प्रिंसेज एन के साथ खड़े दिखाई दिए।

फुटेज की शुरुआत में जॉनसन मैक्रों से पूछते हैं कि आप कहां लेट हो गए? इस पर ट्रूडो बीच में टोकते हुए कहते हैं कि मैंक्रों इसलिए लेट हो गए क्योंकि वे अपनी बातचीत के आगे 40 मिनट की अतिरिक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। ट्रूडो आगे कहते हैं कि आपने उनकी (ट्रम्प की) टीम को देखा, वे कैसे अवाक रह जाते हैं।

ट्रंप ने क्या जवाब दिया?
ट्रंप ने इसके जवाब में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ बैठक में कहा कि ट्रूडो दोमुंहा आदमी है। मैं उसे अच्छा आदमी समझता था, लेकिन सच्चाई यह है कि मैंने उसे कनाडा की रक्षा के लिए अपनी जीडीपी का 2% हिस्सा खर्च करने के लिए कहा था। लगता है कि ट्रूडो मेरी बात से नाराज हो गए। उनके पास बहुत पैसा है। वे जितना खर्च कर रहे हैं, उन्हें उससे ज्यादा खर्च करना चाहिए।

नाटो की प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़कर रवाना हुए ट्रंप
नाटो गठबंधन के 70 साल पूरे होने पर नेताओं ने स्टेटमेंट ऑफ यूनिटी के लिए कॉन्फ्रेंस करने का वादा किया था। हालांकि, ट्रंप ने गुस्से में कॉन्फ्रेंस छोड़ दी और अमेरिका लौट गए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हम यहां से सीधे वापस जाएंगे। हमें लगता है कि हमने ज्यादा कॉन्फ्रेंस कर ली हैं।