कंमाडो 3 के इस सीन को सुशील कुमार ने हटाने की मांग

Fashion/ Entertainment

विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। हालांकि फिल्म के एक सीन को लेकर लगातार बवाल हो रहा है। फिल्म के इस सीन में अखाड़े के कुछ पहलवान स्कूल की लड़कियों को छेड़ते हुए नजर आ रहे हैं। राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित रेस्लर बजरंग पूनिया पहले ही इस सीन पर आपत्ति जता चुके हैं। अब ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार ने भी इस सीन का विरोध करते हुए इसे हटाने की मांग की है।

सुशील कुमार ने कंमाडो 3 के मेकर्स से इस सीन को हटाने की मांग करते हुए कहा, ‘मैं इस सीन की कड़ी निंदा करता हूं। पहलवान सभ्य और अनुशासित होते हैं। फिल्म निर्माताओं ने इस बात पर शोध नहीं किया है कि पहलवान कैसा आचरण करते हैं।’

https://twitter.com/BajrangPunia/status/1200746628325552129

 

सुशील कुमार ने कंमाडो 3 के मेकर्स से इस सीन को हटाने की मांग करते हुए कहा, ‘मैं इस सीन की कड़ी निंदा करता हूं। पहलवान सभ्य और अनुशासित होते हैं। फिल्म निर्माताओं ने इस बात पर शोध नहीं किया है कि पहलवान कैसा आचरण करते हैं।’

पूनिया ने ट्वीट कर लिखा कि निर्देशक ने अखाड़े को गुंडों का अड्डा और पहलवानों को अपराधियों की तरह पेश किया है। अखाड़ा एक पवित्र स्थान है और पहलवान बजरंगबली के भक्त होते हैं।

मैं डायरेक्टर आदित्य दत्त के फिल्म कमांडो-3 के ट्रैलर में पहलवानों की गलत छवी दिखाएं जाने की निंदा करता हूँ। आप ने अखाड़े को गुंडों का अड्डा और पहलवानों को कृमीनलो के रूप में पेश किया है। अखाड़ा एक पवित्र स्थान और पहलवान बजरंगबली के भक्त होते हैं। आप इस गलती मे सुधार करे।