अरबाज खान ने मलाइका से अलग होने की वजह को लेकर किया बड़ा खुलासा

Fashion/ Entertainment

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान तलाक लेने के बाद भी आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों ने 12 दिसंबर 1998 को क्रिश्चियन और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के 19 साल बाद बॉलीवुड के इस स्टार कपल ने साल 2017 में तलाक ले लिया था। इसके बाद मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान बहुत बार अपने तलाक के बारे में मीडिया से खुलकर बोल चुके हैं। अब अरबाज ने बताया है कि एक बेटा होने के बाद तलाक लेने कितना मुश्किल फैसला होता है।
अरबाज खान ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म दबंग 3 के अलावा निजी जिंदगी के बारे में भी ढेर सारी बातें की हैं। मलाइका से तलाक पर बात करते हुए अरबाज ने कहा है कि, ”जब आपका बच्चा होता है तो इस तरह की जरूरी फैसले लेना काफी मुश्किल होता है। एक समय आ गया था जहां इस तरह समीकरण को जल्द से जल्द ठीक करने की जरूरत थी जो एकमात्र तरीका था।”
अरबाज खान ने आगे कहा कि, ”मेरा बेटा अरहान उस समय केवल 12 साल का था, वह चीजों को अच्छे से समझता था। वह जानता था कि क्या चल रहा था। उसको ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं थी।” अरबाज के अनुसार बेेटे अरहान की कस्टडी को लेकर उनके और मलाइका के बीच किसी भी तरह को कई विवाद नहीं हुआ था। अरबाज ने कहा, ”मलाइका को बेटे की कस्टडी दी गई। मैं हमेशा बेटे के साथ हूं। उसे (मलाइका) बेटे की कस्टडी मिली। मैं इसके लिए लड़ा नहीं। क्योंकि मुझे लगा कि बच्चा छोटा है, उसे मां की जरूरत है। अब अरहान 17 साल का है। जल्दी ही 18 का होगा और अपने मर्जी से सोचेगा कि उसे किसके साथ रहना है। बहुत प्यारा बच्चा है।”
गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। कई मौके पर इन दोनों को एक साथ देखा गया। यहां तक कि जॉर्जिया अरबाज के घर गणेश महोत्सव के दौरान भी दिखी थीं। तभी से इन दोनों की शादी को लेकर चर्चा हो रही है। हाल ही में अरबाज ने अपनी शादी को लेकर बड़ा बयान दिया। ई टाइम्स वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अरबाज ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम अभी डेट कर रहे हैं सिर्फ इसलिए शादी कर लें। हम इसे फ्लो के साथ ले जाना चाहते हैं। यदि आप मुझसे पूछेंगे कि क्या मैं इस रिश्ते में खुश हूं तो हां मैं हूं। मैं जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहा हूं।’
अरबाज ने आगे कहा- ‘मैं इसे स्वीकार कर सकता हूं। मेरे लिए यह मूर्खतापूर्ण होगा कि मैं इसे स्वीकार ना करूं। जहां तक मेरी शादी का सवाल है जब होगी तो आपको निमंत्रण मिलेगा या मैं इसकी घोषणा करूंगा। मुझे लगता है कि लोगों को यह जानने के लिए बहुत जल्दबाजी नहीं करना चाहिए कि क्या हो रहा है।’ अरबाज ने मलाइका से साल 2017 में तलाक ले लिया था। तलाक के बाद जहां अरबाज मॉडल जॉर्जिया को डेट कर रहे तो वहीं मलाइका अर्जुन कपूर को। कुछ महीने पहले अरबाज एक इवेंट में गए थे जहां पर उन्होंने अपनी शादी के बारे में बात की थी।