(www.arya-tv.com) होली के बाजार पर भी सियासत का रंग चढ़ा हुआ है। जगह-जगह मोदी और योगी की टी-शर्ट और पिचकारियों से दुकानें सजी हैं। ट्रेंड के हिसाब से बाजार चलता है इसलिए इस समय बुलडोजर (बैकहो लोडर) वाली पिचकारी सब पर भारी है। इस पिचकारी डिमांड इतनी अधिक हो गई है कि स्टाक तक कम पड़ने लगा है। दुकानदारों का कहना है कि लोग इस समय टी शर्ट योगी मोदी की और पिचकारी बुलडोजर वाली ही मांग रहे हैं।
विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद बाबा का बुलडोजर सियासत की गलियों से लेकर होली के बाजार में ट्रेंड पर है। यही कारण है कि बच्चों के साथ युवा भी बुलडोजर पिचकारी को अधिक पसंद कर रहे हैं। कुतुबखाना स्थित एक दुकान पर विक्रेता ने बताया कि बुलडोजर वाली पिचकारी एक और दो लीटर पानी की क्षमता में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 250 रुपये से लेकर साढ़े पांच सौ रुपये तक है। इसके अलावा योगी-मोदी की पिचकारी भी बाजार में छाई हैं लेकिन, विधानसभा के बाद लोग सब कुछ भुलकर बुलडोजर पर ही फिदा हैं। बच्ची के साथ आए परमजीत ने बताया कि बेटी ने बुलडोजर वाली पिचकारी का जिक्र किया था, जिसे पाकर वह खुश है। वहीं रूही की मां के अनुसार वह तीन दिन से बेटी के लिए इसी पिचकारी को बाजार में ढूंढ रही थीं।
पबजी पिचकारी की भी खूब बिक्री: बुलडोजर वाली पिचकारी के बाद पबजी पिचकारी भी लोगों को खूब भाई। दुकानदार ने बताया कि इस पिचकारी को गेम से प्रभावित होकर बच्चों के लिए तैयार किया गया है। इस पिचाकारी में पानी की कैन और बंदूक लगी है, जिसे पीठ पर लटकाकर होली खेल सकते हैं।
दिल्ली और मुबंई से आ रहा माल: विक्रेता ने बताया कि पिचकारियां हर साल की तरह अलीगढ़ और मेरठ से आ रही हैं, लेकिन यह बुलडोजर वाली पिचकारी का सारा स्टाक दिल्ली और मुबंई से आया है। इस पिचकारी की मांग ज्यादा होने की वजह से स्टाक भी कम पड़ने लगा है।