हफ्तेभर में मेटल और सरकारी कंपनियों के शेयरों ने दिया 10% से ज्यादा रिटर्न

Business

(www.arya-tv.com)बढ़ते कोरोना संक्रमण से आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार भी धीमी पड़ने लगी है। लॉकडाउन के चलते फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन से लेकर रोजगार के मोर्चे स्थिति ठीक नहीं। इसका असर शेयर बाजार पर भी पड़ रहा है।डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल भी बाजार पर दबाव बना रही है। हालांकि, देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी से बाजार बीते हफ्ते लगातार तीन दिन हरे निशान में बंद हुआ।

उतार चढ़ाव भरा रहा बाजार की चाल
बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स हफ्तेभर में 424 पॉइंट चढ़कर 49,206 पर और निफ्टी 192 पॉइंट ऊपर 14,823 पर पहुंच गया। इस दौरान मेटल, सरकारी कंपनियों और IT सेक्टर के शेयरों में अच्छा प्रदर्शन किया। निवेशकों दोनों सेक्टर से 10% तक का रिटर्न मिला।

BSE पर लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप जो 3 मई को 208.07 लाख करोड़ रुपए था, वो 7 मई तक बढ़कर 211.24 लाख करोड़ रुपए हो गया। दरअसल बाजार को अच्छे तिमाही नतीजों का भी सपोर्ट मिल रहा है। हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित IT कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजों से खरीदारी का सेंटीमेंट बना।

HDFC का रिजल्ट उम्मीद से बेहतर, शेयर पर 3000 रुपए का टार्गेट
7 मई को HDFC ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। NBFC सेक्टर की प्रमुख कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 3,180 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ। ब्याज से होने वाली कमाई भी 4,065 करोड़ रुपए रही।रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अभिजीत तिब्रेवाल के मुताबिक HDFC ने मजबूत तिमाही नतीजे जारी किए। निवेशकों के लिए शेयर पर हमारी सलाह खरीदारी की होगी। इसके लिए 3,000 रुपए का लक्ष्य होगा, जो अभी 2,491 रुपए पर है।

कोरोना के नए मामलों और रुपए की कमजोरी से बाजार पर बन सकता है दबाव
लेकिन आने वाले दिनों में बाजार में दबाव बनने की आशंका है। क्योंकि देश में कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने में समय है और अमेरिकी सहित दुनिया की अन्य इकोनॉमी रिकवर कर रही हैं, जिससे डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो रहा है। नतीजा यह है कि विदेशी निवेशक घरेलू बाजार से पैसा निकाल रहे हैं।

निफ्टी को 15 हजार के पार करने के लिए 14,750 के जोन पर टिके रहना होगा
हालांकि मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट और डेरिवेटिव एनालिस्ट चंदन तापड़िया मानते हैं अगले हफ्ते की शुरुआत में निफ्टी के 14,600 से 15,000 पॉइंट के दायरे में रह सकता है।उन्होंने कहा कि निफ्टी को 15,000 -15,050 के जोन में जाने के लिए 14,750 के जोन में टिके रहना होगा। नीचे की ओर निफ्टी के लिए 14700 -14600 जोन में सपोर्ट नजर आ रहा है।