(www.arya-tv.com)
अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने यूरिनरी ट्रैक्ट के इंफेक्शन की वैक्सीन तैयार की है। जल्द ही बैक्टीरिया से होने वाली इस बीमारी को कंट्रोल किया जा सकेगा। दुनियाभर में 50 फीसदी महिलाएं जीवन में एक बार यूरिनरी ट्रैक्ट के संक्रमण से जूझती हैं। भारत में 10 में से 5 महिलाएं और 3 पुरुष यूरिन इंफेक्शन के शिकार हैं।
जानिए क्या है यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, कौन से लक्षण दिखने पर अलर्ट हो जाएं, इससे कैसे बचें और इसकी वैक्सीन कैसे काम करेगी….
ऐसे काम करेगी वैक्सीन
ड्यूक यूनिवर्सिटी के प्रो. सोमरन अब्राहम कहते हैं, हमने जो वैक्सीन तैयार की है उसे जीवन में एक बार लगाने की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद बैक्टीरिया शरीर से बाहर निकल जाएगा और दोबारा संक्रमण नहीं फैला पाएगा।
प्रो. अब्राहम के मुताबिक, वैक्सीन लगने के बाद ब्लैडर इस तरह के बैक्टीरिया पर अटैक करने के लिए हमेशा एक्टिव रहेगा। चूहों पर हुई रिसर्च में यह साबित भी हो चुका है।
क्या है यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
किडनी के जरिए यूरिन जिस रास्ते से निकलता है वहां बैक्टीरिया का संक्रमण होने को यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन कहते हैं। कुछ मामलों में फंगस और वायरस के संक्रमण के कारण भी ऐसा हो सकता है, लेकिन ऐसे मामले दुर्लभ होते हैं। ज्यादातर ऐसा बैक्टीरिया के कारण होता है। इसे UTI भी कहते हैं।