योगी का मिशन बुंदेलखंड:CM योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर बुंदेलखंड पहुंचे। पहले दिन उन्होंने जालौन के लाडापुर दीवार गांव में चित्रकूट से औरैया तक जाने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया।इंजीनियरों ने बताया कि एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य 50 फीसदी हो चुका है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ललितपुर में पिसनारी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बंडाई बांध परियोजना का लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस ने 55 साल तक देश में राज किया। वे गरीबों के लिए काम नहीं करते थे और विकास की परियोजनाओं को भी आगे नहीं बढ़ाते थे।

बुंदेलखंड के विकास की सोच पिछली सरकारों में नहीं थी

जालौन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक ही बात कही गई थी कि बुंदेलखंड जो उपेक्षित रहा है। जिस बुंदेलखंड के विकास के बारे में पिछली सरकारों की कोई सोच नहीं थी, यहां के प्राकृतिक संसाधनों का पिछली सरकारों ने जमकर दोहन किया लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर बुंदेलखंड के विकास के लिए काम कर रही है। बुंदेलखंड में पेयजल की समस्या थी। कनेक्टिविटी की समस्या थी। साथ ही उद्योगों की समस्या थी। जिसे केंद्र और राज्य सरकार मिलकर दूर कर रही है।

योगी ने कहा कि आज बुंदेलखंड में दो एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं। एक चित्रकूट और दूसरा झांसी, ललितपुर के बीच में। डिफेंस कॉरिडोर को भी बुंदेलखंड में लाया जा रहा है। साथ ही स्वच्छ पानी के लिए हर घर हर जल नल योजना लागू की जा रही है। जिससे यहां के लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके। बुंदेलखंड के लोगों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनने में किसी प्रकार की कोई अड़चन पैदा नहीं की है। इसके लिए वह यहां की जनता का धन्यवाद देते हैं।

झांसी में होगी विकास कार्यों की समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी में मंडल की विभिन्न विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण मुख्यमंत्री करेंगे। यहां वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

इसके बाद दोपहर दो बजे तक वे पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री गरौठा में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल हर घर जल परियोजना का निरीक्षण करेंगे। शाम में वे स्मार्ट सिटी झांसी अंर्तगत इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे।